अजमेर : श्रीराम जानकी सर्वजातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन 12 मई को, रजिस्ट्रेशन 30 अप्रैल तक

अजमेर : श्रीराम जानकी सर्वजातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन 12 मई को, रजिस्ट्रेशन 30 अप्रैल तक
अजमेर। सेवा भारती समिति, अजमेर द्वारा छठा सर्वजातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन अजमेर के विजयलक्ष्मी पार्क समारोह स्थल पर 12 मई को आयोजित होगा। इस समारोह में सर्वश्री जगत्गुरु श्री निम्बार्काचार्य, पीठाधीश्वर श्री श्यामशरण देवाचार्य श्रीश्रीजी महाराज, दिव्य मोरारी बापू गनाहेड़ा-पुष्कर, स्वामी ब्रह्मानंद शास्त्री जी प्रेमप्रकाश आश्रम अजमेर, श्री रामसखा पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर श्री नंदराम शरण देवाचार्य जी महाराज, सन्त श्रीकृष्णानन्दजी महाराज लाडली घर आश्रम, पीठाधीश श्री रामकृष्गदेव महंत, नौसर माता मंदिर पुष्कर घाटी आदि पूज्य सन्तों का सानिध्य एवं आशीर्वाद रहेगा। सम्मेलन में विशिष्ठ अतिथि सलोनी बाई गद्दीपति अखिल भारतीय किन्नर समाज, अजमेर एवं मुख्य वक्ता निम्बाराम क्षेत्र प्रचारक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ होंगे।
यह सजातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन समाज के सभी जातिवर्ग के परिवारों के विवाह योग्य युवक-युवतियों की सेवार्थ आयोजित किया जा रहा है। सेवा भारती समिति, अजमेर महानगर की इस सम्मेलन की तैयारी के निमित एक बैठक गोविंद कुमार प्रांत संगठन मंत्री के सानिध्य में आयोजित हुई।
बैठक में सर्वजातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन के बैनर का भी विमोचन किया गया। इस बैठक में मातृशक्ति के साथ-साथ कई कार्यकर्ता सम्मिलित हुए। कार्यक्रम के संयोजक विकास पाराशर होंगे। विवाह योग्य जोड़ों का पंजीयन 30 अप्रैल तक ही किया जाएगा।