अभाविप का धरना, मांगों को लेकर कुलसचिव कार्यालय पर किया प्रदर्शन
जयपुर, 03 सितम्बर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) ने गुरुवार को सिंडिकेट मीटिंग शीघ्र बुलाने, प्री पीएचडी प्रवेश परीक्षा का नोटिफिकेशन जल्द जारी करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर राजस्थान विश्वविद्यालय में प्रदर्शन किया। इसके बाद अभाविप के कार्यकर्ता कुलसचिव कार्यालय पहुंचे और अपनी मांगों को लेकर कुलसचिव कार्यालय में धरने पर बैठ गए।
परिषद के प्रदेश मंत्री होशियार मीणा ने बताया कि गुरुवार को एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने सिंडिकेट मीटिंग शीघ्र बुलाई जाने, प्री पीएचडी प्रवेश परीक्षा का नोटिफिकेशन जल्द जारी किए जाने, कोरोना के समय प्रमोट हुए विद्यार्थियों की फीस कम करके लौटाए जाने, पुस्तकालय, पार्किंग, स्पोर्ट्स व विकास शुल्क के नाम पर ली गई फीस को वापस किए जाने, छात्रावासों की छह माह की फीस वापस करने, पीजी में प्रवेश परीक्षा के आधार पर लिए जाने की भी मांग को लेकर राजस्थान विश्वविद्यालय में प्रदर्शन किया और फिर अपनी मांगों को लेकर कुलपति सचिवालय के बाहर जमकर हंगामा किया। वहीं रजिस्ट्रार का कहना था कि कार्यकर्ताओं की जो भी मांगें हैं। वह उन्हें सरकार और कुलपति तक पंहुचाएंगे और शीघ्र ही उनकी समस्याओं का भी समाधान किया जाएगा।