अभाविप का 56वां प्रांत अधिवेशनः समाजसेवा से राष्ट्र का पुनर्निर्माण करें
सीकर, 10 जनवरी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जयपुर प्रांत का दो दिवसीय अभ्यास वर्ग शनिवार को आदर्श विद्या मंदिर सांवली रोड सीकर में सम्पन्न हुआ। अभ्यास वर्ग में तीन सत्र आयोजित किए गए कार्यपद्धति, सक्षम इकाई व विद्यार्थी मित्र के इतिहास के बारे में जानकारी दी गई। अधिवेशन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री प्रफुल्ल अक्रांत ने कहा कि आज देश के लिए मरने की आवश्यकता नहीं है बल्कि जीने की आवश्यकता है। देश के युवाओं का आह्वान किया कि समाजसेवा के माध्यम से ही राष्ट्र का पुननिर्माण किया जा सकता है। करगिल युद्ध में भी रक्त की जरूरत पड़ने पर अभाविप के कार्यकर्ताओं ने सबसे पहले एम्स में जाकर रक्तदान किया। हर क्षेत्र में एबीवीपी के कार्यकर्ता आगे बढ़ रहे हैं। एबीवीपी युवाओं का मार्गदर्शन करने के साथ ही सामाजिक व राष्ट्रीय सरोकारों से जोड़ता है।
अभ्यास वर्ग में एबीवीपी के छात्र कृषि आयाम प्रमुख सूरज भारद्वाज ने कहा कि छात्रों के बराबर छात्राएं देश व समाज के निर्माण में अपनी भूमिका निभा रही हैं। प्रांत मंत्री हुश्यार मीणा ने बताया कि अभ्यास वर्ग में कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया गया। सामूहिक चर्चा में कार्यकर्ताओं ने विभिन्न मुद्दों पर बात की। छात्र आंदोलन व छात्रों में नेतृत्व क्षमता के बारे में बताया गया। इस दौरान प्रांत अध्यक्ष राजेश यादव, संगठन मंत्री अर्जुन तिवाड़ी, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य भगवतसिंह राजावत, विशेष आमंत्रित सदस्य डॉ. मनरूप मीना, जिला प्रमुख मनोज धानिया सहित जिलों से आए प्रतिनिधि व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।