अभाविप के राष्ट्रीय अधिवेशन का पोस्टर विमोचन
जोधपुर, 15 दिसम्बर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के 66वें राष्ट्रीय अधिवेशन के पोस्टर का विमोचन सोमवार को संवित सर्किल स्थित स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा के सामने प्रांत अध्यक्ष डॉ. बलबीर चौधरी और प्रांत संगठन मंत्री पूरणसिंह शाहपुरा द्वारा किया गया। प्रांत अध्यक्ष डॉ. चौधरी ने बताया कि परिषद का राष्ट्रीय अधिवेशन नागपुर में 25 व 26 दिसंबर को कोरोना गाइडलाइंस को ध्यान में रखते हुए आयोजित किया जाएगा। अधिवेशन में हर प्रांत के प्रमुख कार्यकर्ता भाग लेंगे। राष्ट्रीय अधिवेशन में इस वर्ष का यशवंतराव केलकर पुरस्कार बिहार के मनीष कुमार को दिया जाएगा। अधिवेशन में नई शिक्षा नीति और देश में चल रहे अन्य समसामयिक विषयों पर चर्चा की जाएगी। इस दौरान राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित कुछ प्रस्ताव भी पारित किए जाएंगे। अधिवेशन में परिषद की आगामी योजना भी निर्धारित की जाएगी। पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में अविनाश खारा, ऋतु बोराणा, संजीवनी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
प्रांत अधिवेशन संचालन समिति की बैठक आयोजित
वहीं सीकर में आयोजित होने वाले जयपुर प्रांत के 56वे प्रांत अधिवेशन की प्रस्ताव व संचालन समिति की बैठक प्रांत अध्यक्ष डॉ. राजेश यादव की अध्यक्षता में आयोजित हुई। प्रांत मंत्री हुश्यार मीना ने बताया कि जयपुर प्रांत का एक दिवसीय अधिवेशन व अभ्यास वर्ग 7, 8 व 9 जनवरी सीकर में आयोजित होगा। इसकी तैयारियों के संदर्भ में संचालन व प्रस्ताव समिति का गठन कर बैठक आयोजित की गई। इसमें अधिवेशन की तैयारियों व पारित किए जाने वाले प्रस्तावों को लेकर चर्चा हुई। इस दौरान प्रांत संगठन मंत्री अर्जुन तिवारी, विभाग संगठन मंत्री भगवतसिंह राजावत समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।