अल्लाह ने मर्दों को औरतों का मालिक बनाया है – सूरह 4
हिजाब: कुरान का पालन या फसाद की तैयारी? (2)
प्रो. कुसुमलता केडिया
कुरान के सूरह 4 सूरा अन निसा की 34वीं आयत है कि “अल्लाह ने मर्दों को औरतों का मालिक बनाया है और उन्हें औरतों के मुकाबले आगे रखा है। नेक बीवी वह है जो अपने शौहर की आज्ञा का पालन करती है।”
अतः ऐसे में यह सच्चाई सामने आनी चाहिए कि यह लड़कियां इस्लाम के कायदे के अनुसार रहने वाली हैं क्या? क्या यह मर्दों को यानी अपने मर्दों को अपना मालिक मानती हैं? अभी यह अपने पिता और भाई को अपने से आगे मानती हैं और बाद में अपने पति को अपना मालिक मानेंगी? पहले तो यह घोषणा करें। क्योंकि अल्लाह ताला ने आखिरी पैगंबर के माध्यम से स्पष्ट कहा है कि औरतों पर मालिकाना हुकूमत मर्दों को हासिल है और मर्द औरतों से आगे रहेंगे क्योंकि वे आगे रखे गए हैं।
इसलिए सबसे पहले तो यह सड़कों पर जोर शोर से चिल्लाने वाली बहनों को यह घोषित करना चाहिए कि उन्हें आखरी रसूल को अल्लाह ताला के द्वारा भेजे गए संदेश पर पूरा ईमान है और वह अपने पिता, भाई और विवाहित होने पर अपने पति को अपना मालिक मानेंगी, उनके संरक्षण में ही काम करेंगी, यह उन्हें घोषणा करनी चाहिए।
(क्रमशः)