495 लोगों को आयुर्वेदिक काढ़ा वितरित किया
किशनगढ़। राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय, सेवा भारती व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संयुक्त तत्वावधान में 495 लोगों को आयुर्वेदिक काढ़े का वितरण किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को मालियों की ढाणी गांधीनगर स्थित आरडीकेएल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कोरोना महामारी से बचाव के लिए विभिन्न जड़ी बूटी युक्त काढ़े के पैकेट वितरित किये गए, जिनमें 67 परिवारों के 495 लोग लाभान्वित हुए। राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय मदनगंज की वैद्य डॉ. मधु शर्मा ने बताया कि इस काढ़े के साथ तुलसी के पत्ते, गुड़ व हल्दी दो गिलास पानी में उबालते हुए आधे से कम शेष रहने पर परिवार के पांच सदस्यों को दिया जा सकता है। इससे विभिन्न मौसमी बीमारियों के साथ ही वर्तमान में बढ़ रही कोरोना महामारी से बचाव होगा। इस अवसर पर सेवा भारती के रामनिवास सामरिया, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के रमेश वैष्णव, नवनीत पंवार, रूपेंद्र सिंह, नरेंद्र सिंह शेखावत, शिव सौरभ सिंह राठौड़ सहित अन्य लोग उपस्थित थे।