इस्लामिक जिहादी आतंकवाद विश्व शांति के लिए गम्भीर खतरा- विहिप
इस्लामिक जिहादी आतंकवाद विश्व शांति के लिए गम्भीर खतरा- विहिप
नई दिल्ली। मॉस्को कॉन्सर्ट हॉल में हुए आतंकी हमले की विश्व हिन्दू परिषद ने निंदा की है। हत्याओं की निंदा व पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए विश्व हिन्दू परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा कि मास्को में आईएस हमले ने एक बार फिर साबित किया है कि भारत ही नहीं, पूरी दुनिया इस्लामिक जिहादी आतंक से पीड़ित है। हमले में 100 से अधिक लोगों की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि यह और भी दुखद है कि आतंकियों ने यह हमला रमजान के दौरान किया, जिसे एक पवित्र माह कहते हैं।
इस हमले ने मानवता को चुनौती देते हुए विश्व समुदाय को पुन: सचेत किया है कि इस्लामिक जिहादी आतंकवाद विश्व शांति के लिए एक गम्भीर खतरा है। इससे निपटने हेतु सभी देशों को समवेत स्वर से प्रतिबद्ध होना पड़ेगा।