सेवा भारती द्वारा आयोजित टीकाकरण शिविर में 280 लोगों ने लगवाए टीके
उदयपुर, 4 मई। सेवा भारती उदयपुर द्वारा सोमवार को विद्या निकेतन बालिका विद्यालय सेक्टर-4 में टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 280 लोगों को टीके लगाए गए। शिविर प्रभारी निमंतीलाल आमेटा ने बताया कि 280 लाभार्थियों में से 114 लोगों को टीके का पहला डोज एवं 166 लोगों को वैक्सीन का दूसरा डोज लगाया गया। शिविर में 200 लोगों को आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाया गया एवं सूखे काढ़े के पैकेट वितरित किये गए।
शिविर आयोजकों ने नर्सिंग सदस्यों को उपरना ओढ़ाकर, मोमेंटो एवं सेवा भारती का साहित्य देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर सेवा प्रमुख धीरज बोड़ा सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।
सोमवार को ही सेवा भारती की ब्यावर शाखा द्वारा श्री वस्त्र व्यापार धर्मशाला चम्पा नगर में कोविड 19 के भर्ती मरीजों के बाहर से आने वाले परिजनों हेतु निःशुल्क आवास व्यवस्था की गई। धर्मशाला में आवास केंद्र का कोविड प्रोटोकॉल के अंतर्गत विधिवत शुभारम्भ किया गया। सेवा भारती के जिलाध्यक्ष बनवारी लाल ने कहा कि इस प्रकल्प का उद्देश्य बाहर के भर्ती मरीज के परिजनों को राहत प्रदान करना है।