कोरोना रोगियों की पहचान के लिए एबीवीपी ने शुरू किया स्क्रीनिंग अभियान
कोटपूतली, 22 मई। एबीवीपी की कोटपूतली इकाई ने मिशन आरोग्य के अंतर्गत कोरोना रोगियों की पहचान के लिए स्क्रीनिंग अभियान प्रारम्भ किया है।
इसके लिए एबीवीपी के कार्यकर्ता बस्तियों में जाकर टेंपरेचर गन व ऑक्सीमीटर से लोगों की जांच कर रहे हैं तथा ऐसे व्यक्ति जिनमें कोरोना के प्रारंभिक लक्षण दिखाई देते हैं उन व्यक्तियों को निशुल्क दवाई भी वितरित कर रहे हैं।
परिषद के जिला संयोजक भीमसिंह पायला ने बताया कि अभियान के दौरान कार्यकर्ताओं की टोली जिसमें चार सदस्य हैं, अलग-अलग बस्तियों में जाती है। स्क्रीनिंग कर रोगियों की पहचान करती है फिर उन्हें बेसिक दवाइयां तो उपलब्ध करवाती ही है, कोरोना से बचाव हेतु मास्क लगाने, सैनिटाइजर का प्रयोग करने, काढ़ा पीने, भौतिक दूरी बनाए रखने तथा अनावश्यक घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह देते हुए टीका लगाने हेतु जागरूक भी करती है। इस कार्य में अभाविप के कार्यकर्ता पिछले डेढ़ माह से निरंतर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। अब तक अनेक बस्तियों की स्क्रीनिंग हो चुकी है।