एसएमएस अस्पताल में शुरू हुई ‘सक्षम’ दिव्यांग हेल्प डेस्क

एसएमएस अस्पताल में शुरू हुई ‘सक्षम’ दिव्यांग हेल्प डेस्क

एसएमएस अस्पताल में शुरू हुई ‘सक्षम’ दिव्यांग हेल्प डेस्कएसएमएस अस्पताल में शुरू हुई ‘सक्षम’ दिव्यांग हेल्प डेस्क

जयपुर, 25 दिसंबर। एसएमएस अस्पताल में मंगलवार को “सक्षम” दिव्यांग हेल्प डेस्क का उद्घाटन हुआ। यह डेस्क दिव्यांगजनों को विभिन्न प्रकार की सहायता और सेवाएं प्रदान करेगी। कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय सह प्रचारक प्रमुख अरुण कुमार जैन, क्षेत्र प्रचारक निम्बाराम, एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. दीपक माहेश्वरी और एसएमएस अस्पताल के अधीक्षक डॉ. सुशील भाटी ने भाग लिया।

अरुण कुमार जैन ने अपने संबोधन में कहा कि दीनबंधुओं की सेवा करना सौभाग्य की बात है। यह सेवा कार्य ईश्वर का आशीर्वाद है। उन्होंने कहा कि सक्षम दिव्यांग हेल्प डेस्क पीड़ित और वंचित समाज के लिए उपयोगी साबित होगी।

एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. दीपक माहेश्वरी ने सक्षम संगठन के प्रयासों की सराहना करते हुए दिव्यांगजनों की सहायता के लिए हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया।

हेल्प डेस्क एसएमएस अस्पताल के गेट नंबर चार के पास स्थित है। यहां दिव्यांगजनों को सरकारी योजनाओं की जानकारी, फॉर्म भरने, दिव्यांग प्रमाण पत्र और यूडीआईडी कार्ड बनाने में सहायता मिलेगी। इसके अलावा, ओपीडी स्लिप बनाने, चिकित्सकीय परामर्श में सहयोग और दवाइयां दिलाने जैसी सेवाएं भी दी जाएंगी।

हेल्प डेस्क पर तीन से चार कार्यकर्ता दिव्यांगजनों की सहायता के लिए हमेशा उपलब्ध रहेंगे।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *