कश्मीर हो या गुवाहाटी अपना देश अपनी माटी- देवनानी

कश्मीर हो या गुवाहाटी अपना देश अपनी माटी- देवनानी

कश्मीर हो या गुवाहाटी अपना देश अपनी माटी- देवनानीकश्मीर हो या गुवाहाटी अपना देश अपनी माटी- देवनानी

  • पूर्वोत्तर राज्यों के विद्यार्थियों ने एसईआईएल के अंतर्गत विधानसभा का भ्रमण किया

जयपुर, 29 जनवरी। बुधवार को राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी से पूर्वोत्तर के सात राज्यों मणिपुर, नागालैण्ड, असम, सिक्किम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश और त्रिपुरा के तीस विद्यार्थियों के प्रतिनिधि मंडल ने स्टूडेन्ट्स एक्सपीरियन्स इन्टर स्टेट लिविंग प्रोग्राम के अंतर्गत शिष्टाचार भेंट की।

देवनानी ने इस अवसर पर विद्यार्थियों से संवाद करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम राष्ट्रीय एकता को बढ़ाने वाला है। यह विद्यार्थियों को भारतीय संस्कृति को देखने और समझने के अवसर प्रदान करता है। देवनानी ने कहा कि उन्हें भी इस कार्यक्रम का हिस्सा बनने का सौभाग्य मिला है, जिसके चलते विभिन्न प्रदेशों की संस्कृति को उन्होंने निकटता से जाना और पहचाना है। स्टूडेन्ट्स एक्सपीरियन्स इन्टर स्टेट लिविंग प्रोग्राम के अंतर्गत आये विद्यार्थियों ने विधानसभा में स्थित म्यूजियम एवं संविधान दीर्घा का भी अवलोकन किया और कहा कि राजस्थान विधानसभा व यहां के संग्रहालय को देखकर वे गौरव की अनुभूति कर रहे हैं।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *