किशोरियों ने सीखा जूडो कराटे, पारंपरिक नृत्य और पेपर क्राफ्ट
किशोरियों ने सीखा जूडो कराटे, पारंपरिक नृत्य और पेपर क्राफ्ट
पिछले दिनों सेवा भारती समिति जयपुर द्वारा आदर्श विद्या मंदिर, नागल जैसा बोहरा में एक 15 दिवसीय अभिरुचि शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें युवतियों ने जूडो कराटे, पारम्परिक नृत्य और पेपर क्राफ्ट के गुर सीखे।
शिविर के अंतिम दिन सभी ने प्रशिक्षण के दौरान पेपर व कबाड़ से बनाई गई वस्तुओं की प्रदर्शिनी लगाई, समापन समारोह में नृत्य की प्रस्तुतियां दीं व जूडो कराटे का प्रदर्शन किया। समारोह की अध्यक्षता कृष्णा बागड़ा ने की, मुख्य अतिथि सीमा दया रहीं तथा मुख्यवक्ता मूलचंद सोनी (राष्ट्रीय सेवा भारती के प्रकाशन प्रमुख) रहे।
शिविर में शामिल होने वाली सभी किशोरियों को सेवा भारती की ओर से प्रमाण पत्र दिए गए। संयोजिका ज्योति शर्मा और शिक्षिका रेनू शर्मा ने बहुत ही रुचिकर तरीके से किशोरियों को प्रशिक्षित किया।