कृषि उपज मंडी में व्याप्त अनियमितताओं को लेकर किसान संघ ने एसडीएम को दिया ज्ञापन

कृषि उपज मंडी में व्याप्त अनियमितताओं को लेकर किसान संघ ने एसडीएम को दिया ज्ञापन

कृषि उपज मंडी में व्याप्त अनियमितताओं को लेकर किसान संघ ने एसडीएम को दिया ज्ञापनकृषि उपज मंडी में व्याप्त अनियमितताओं को लेकर किसान संघ ने एसडीएम को दिया ज्ञापन

दौसा, 17 फ़रवरी। सोमवार को लालसोट स्थित कृषि उपज मंडी में आयोजित भारतीय किसान संघ की ज़िला बैठक में कृषि उपज मंडी में समर्थन मूल्य में हो रही ख़रीद में धांधली का मामला प्रमुखता से उठाया गया। किसानों की समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए आयोजित बैठक में कई प्रस्तावों पर सहमति बनी। बैठक के पश्चात मंडी में व्याप्त अनियमितताओं को लेकर संघ की ओर से एसडीएम को ज्ञापन दे शीघ्र कार्रवाई की मांग की गई।

बैठक में उपस्थित प्रांत सह प्रचार प्रमुख व जिला प्रभारी डॉ. लोकेश कुमार चन्देल ने कहा, किसानों की समस्याओं की सही जानकारी के लिए प्रत्येक तहसील व इकाई स्तर पर नियमित बैठक हो। प्रत्येक माह के प्रथम दिन इकाई बैठक अवश्य होनी चाहिए। किसान संघ समस्या का निदान करने का सतत प्रयास करें। भारतीय किसान संघ के संभाग उपाध्यक्ष डॉ. धर्मपाल मीणा ने कहा कि किसानों की समस्या का निदान बैठकों के माध्यम किया जाएगा। वहीं जिलाध्यक्ष तेजराम मीणा, जिला मंत्री राजकिशोर शुक्ला ने किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए अपने विचार व्यक्त किए।

बैठक में जिला संरक्षक रामनिवास मीणा, जिला उपाध्यक्ष भगवान सहाय यादव, ख्याली प्रसाद मीणा, रामगढ़ पंचवारा के तहसील अध्यक्ष गोपाल सिंह समेत अनेक किसान उपस्थित रहे।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *