हिन्दू आस्था पर प्रहार : कोटा में हनुमान मूर्ति पर चिपकी मिली 786 लिखी पर्ची
कोटा में हनुमान मूर्ति पर चिपकी मिली 786 लिखी पर्ची
राजस्थान में हिन्दू आस्थाओं पर निरंतर हो रहे प्रहारों के क्रम में आस्था को चोटिल करने का एक नया हथकंडा सामने आया है। कोटा के अयाना गॉंव के एक मंदिर में हनुमान मूर्ति पर किसी ने उर्दू में 786 लिखी पर्ची चिपका दी। पर्ची में उर्दू व अरैबिक में घसीट कर कुछ लिखा हुआ भी है। क्या लिखा है यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। घटना पर पूरे गॉंव में आक्रोश है। ग्रामीणों ने थाने में शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। घटना 24 अप्रैल, रविवार की बताई जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, जाँच जारी है। बताया जा रहा है किसी ने रात में घटना को अंजाम दिया। लोगों का कहना है उपद्रवी सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास कर रहे हैं। ग्रामीणों ने उपद्रवियों को पकड़ने के लिए पुलिस को 24 घंटे का समय दिया है। समय सीमा में गिरफ्तारी न होने पर आंदोलन की भी चेतावनी दी है। मामले में विश्व हिन्दू परिषद ने भी पुलिस से उपद्रवियों को गिरफ्तार करने और उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की माँग की है।