क्रीड़ा भारती करेगी क्रीड़ा ज्ञान परीक्षा का आयोजन
क्रीड़ा भारती करेगी क्रीड़ा ज्ञान परीक्षा का आयोजन
जयपुर। क्रीड़ा भारती के प्रदेश अध्यक्ष शरद मिश्रा ने कहा कि खेल से चरित्र का निर्माण और चरित्र से देश का निर्माण होता है, लेकिन आज के युवाओं में खेलों के प्रति रुचि कम हो गई है। उनका अधिकांश समय मोबाइल पर चैटिंग व ऑनलाइन खेलों में बर्बाद हो रहा है। इसलिए क्रीड़ा भारती युवाओं में खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से ऑनलाइन क्रीड़ा ज्ञान प्रतियोगिता शुरू करेगी, जो खेलों के सामान्य ज्ञान पर आधारित होगी। शरद मिश्रा ने ये विचार कोटा में क्रीड़ा भारती के पदाधिकारियों के लिए आयोजित एक बैठक में रखे।
उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में 12 से 25 वर्ष की आयु समूह के युवा भाग लेंगे। परीक्षा में केवल खेल एवं खिलाड़ियों से सम्बंधित 60 बहुविकल्पीय प्रश्न ऑनलाइन मोड में 30 मिनट में हल करने होंगे। अखिल भारतीय स्तर पर प्रथम पुरस्कार 1 लाख रुपये, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार 51-51 हजार के दिए जायेंगे। परीक्षा का शुल्क 20 रु. प्रति परीक्षार्थी तथा अधिकतम आयु 25 वर्ष रखी गयी है।