अमृत महोत्सव पर क्रीड़ा भारती द्वारा राष्ट्र वंदना यात्रा
अमृत महोत्सव पर क्रीड़ा भारती द्वारा राष्ट्र वंदना यात्रा
जयपुर, 22 मई। क्रीड़ा भारती ने स्वाधीनता के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में रविवार को अखिल भारतीय स्तर पर मोटरसाइकिल से “प्रदक्षिणा से राष्ट्र वंदना” यात्रा द्वारा माँ भारती की अर्चना की।
जयपुर प्रान्त में प्रदक्षिणा यात्रा सीकर से रेवाड़ी वाया जयपुर के बीच कुल 6 स्थानों सीकर, रींगस, चौमू, जयपुर, शाहपुरा, कोटपूतली से प्रातः 8:56 बजे एक साथ रवाना हुई और लगभग 310 km की दूरी तय कर राष्ट्र वंदना की गयी।
उद्घाटन कार्यक्रम में भारत माता पूजन एवं राष्ट्रगान के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल सैनी, केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष चैतन्य कुमार कश्यप, राष्ट्रीय महामंत्री राज चौधरी का सन्देश सुनाया गया। जयपुर से गोपाल सैनी के साथ अर्जुन अवार्डी दीनाराम ने यात्रा को झंडी दिखाकर रवाना किया। सीकर से संत मनोज दास महाराज, क्रीड़ा भारती सीकर विभाग संयोजक करण सिंह शेखावत, सीकर जिला अध्यक्ष पोखरमल एडवोकेट, रींगस से पूर्व मंत्री बंशीधर बाजिया तथा क्रीड़ा भारती प्रान्त मंत्री कैलाश शर्मा, चौमू से जन प्रतिनिधि रामलाल शर्मा, शाहपुरा से फूल चंद भिण्डा एवं संत हरिओम दस महाराज परमानन्द धाम खोहरी, राकेश शर्मा पूर्व कबड्डी स्टेट चैम्पियन तथा कोटपूतली से अरुण सैनी ने झंडी दिखाकर यात्रा को रवाना किया। यात्रा में क्रीड़ा भारती कार्यकर्ताओं के अतिरिक्त विभिन्न खेल केंद्रों, खेल अकादमियों के प्रतिनिधि, एवं खिलाड़ियों सहित युवा वर्ग शामिल हुआ।