स्वामी श्री रामनरेशाचार्य जी महाराज का चातुर्मास महोत्सव जयपुर में
जयपुर, 18 सितम्बर। श्रीसंप्रदायाचार्य जगतगुरु रामानंदाचार्य पद प्रतिष्ठित स्वामी श्री रामनरेशाचार्य जी महाराज विगत 24 जुलाई 2021 से जयपुर में दिव्य चार्तुमास महोत्सव आयोजित कर रहे हैं। यह महोत्सव 20 सितंबर तक चलेगा।
दिव्य चातुर्मास समारोह में अनेकानेक धार्मिक गतिविधियों यथा नित्य सहस्त्राचन, हवानात्मक श्रीराम यज्ञ, देव-ऋषि-पितृ यज्ञ, मनुष्य यज्ञ, भूतयज्ञ, ऋषियज्ञ प्रातः एवं सायंकाल प्रवचन, भगवान शंकर के रुद्राभिषेक, तुलसी जयंती, जन्माष्टमी महोत्सव, नन्द महोत्सव, गणेश चतुर्थी, ऋषि पंचमी व शिक्षक सम्मान समारोह सम्पन्न हुए हैं। भारतीय सनातन पंरपरा में चातुर्मास का आध्यात्मिक महत्व है।
श्री रामनरेशाचार्य जी महाराज ने आज पत्रकार वार्ता में कहा कि विश्वव्यापी महामारी से बचाव के लिए दूरी एवं स्वच्छता का विशेष महत्व है। आचार्य श्री ने बताया की सनातन धर्मावलम्बी सदियों से हाथ जोड़कर अभिवादन करना, सफाई एवं स्वच्छता के साथ भोजन ग्रहण करना, प्रकृति दत्त पोषाहार का उपयोग करना आदि नियमों का पालन कर रहे हैं। ये आदतें महामारी से बचने के लिए आवश्यक हैं।
मनोज कुमार ने महाराज श्री को पाथेय कण का सेवा विशेषांक भेट किया। कोरोना काल में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों द्वारा किए गए सेवा कार्यों को लेकर पाथेय कण ने यह अंक प्रकाशित किया था।