चिकित्सा पेशे का उद्देश्य मात्र पैसा कमाना नहीं, अपितु नर सेवा से नारायण सेवा करना भी है- श्रीवर्धन

चिकित्सा पेशे का उद्देश्य मात्र पैसा कमाना नहीं, अपितु नर सेवा से नारायण सेवा करना भी है- श्रीवर्धन

चिकित्सा पेशे का उद्देश्य मात्र पैसा कमाना नहीं, अपितु नर सेवा से नारायण सेवा करना भी है- श्रीवर्धनचिकित्सा पेशे का उद्देश्य मात्र पैसा कमाना नहीं, अपितु नर सेवा से नारायण सेवा करना भी है- श्रीवर्धन

अजमेर। नवीन मेडिकल विद्यार्थियों व युवा चिकित्सकों को अपने देश के गौरवशाली अतीत व परम्पराओं से जोड़कर स्वास्थ्य सेवा से राष्ट्र सेवा के उदात्त उद्देश्य की प्राप्ति की दिशा में एनएमओ अजमेर महानगर इकाई द्वारा आज (5 अप्रैल 2025) जेएलएन मेडिकल कॉलेज में नूतन छात्र अभिनन्दन एवं चरक शपथ कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस अवसर पर नूतन विद्यार्थियों का वरिष्ठ विद्यार्थियों द्वारा तिलक लगाकर अभिनंदन किया गया। प्राचार्य डॉ. अनिल सामरिया ने चरक शपथ दिलाई। कार्यक्रम का शुभारंभ ऋषि धन्वन्तरि, भारत माता और स्वामी विवेकानंद के चित्र पर दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण से हुआ।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीवर्धन (संघ के राजस्थान क्षेत्र प्रचारक प्रमुख) ने अपने उद्बोधन में कहा कि रोगियों की सेवा तथा उनके परिजनों की संतुष्टि पर चिकित्सक के मर्यादित आचरण एवं व्यवहार का बहुत प्रभाव पड़ता है। शपथ लेना तो सरल है, पर उसे आत्मसात कर निभाना कठिन होता है। इसके लिए निरंतर चिंतन, मनन करना आवश्यक होता है। चिकित्सा पेशे का उद्देश्य मात्र पैसा कमाना नहीं, अपितु नर सेवा से नारायण सेवा करना भी है।

कार्यक्रम में संघ के महानगर प्रचारक अशोक समेत एनएमओ के प्रमुख चिकित्सक, विद्यार्थी एवं अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। एनएमओ मंत्र यश तिवाड़ी ने कराया तथा एनएमओ गीत की प्रस्तुति एकता व मानसी ने दी। कार्यक्रम का संचालन डॉ. हितेश गर्ग ने किया। समापन कल्याण मंत्र के साथ हुआ।

मंचासीन अतिथि

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *