अलवर दुराचार प्रकरण : प्रदर्शनकर्ता छात्राओं को कलेक्टर ने धमकाया, मांगे फोन नं, छात्राओं ने चिपकाई सूची

अलवर दुराचार प्रकरण : प्रदर्शनकर्ता छात्राओं को कलेक्टर ने धमकाया, मांगे फोन नं, छात्राओं ने चिपकाई सूची

अलवर दुराचार प्रकरण : प्रदर्शनकर्ता छात्राओं को कलेक्टर ने धमकाया, मांगे फोन नं, छात्राओं ने चिपकाई सूची

  • कलेक्टर की कथित असंवेदनशीलता के विरुद्ध छात्राओं के परिजनों में रोष
  • आवास के बाहर लगाई फोन नंबरों की सूची

20 जनवरी, अलवर। मूक बधिर बालिका से दुराचार प्रकरण में न्याय मांगने गई छात्राओं को हड़काना तथा परिजनों को फोन करने की धमकी देना अलवर जिला कलेक्टर के लिए भारी पड़ रहा है। इस कथित दुर्व्यवहार के विरोध में युवाओं ने कलेक्टर आवास की दीवारों पर फोन नंबर लिखे पोस्टर लगा दिए हैं।

छात्र-छात्राओं का कहना है कि उन्होंने अपने-अपने अभिभावकों के नंबर सूची में दे दिए हैं ताकि कलेक्टर परिजनों से बात कर सकें और जान सकें कि बालिका को न्याय दिलाने की मांग में परिजन भी युवाओं के साथ हैं। छात्रों की मांग है कि जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया को माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कलेक्टर पर असंवेदनशीलता का आरोप लगाया।

अलवर की मूक-बधिर बालिका से अमानुषिक दुराचार की घटना के विरुद्ध छात्राओं ने जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया से आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की थी। तब जिला कलेक्टर ने छात्राओं से राजनीति न करने की बात कहकर डाँटते हुए उनके परिजनों के नंबर मांगे थे। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर कलेक्टर के व्यवहार से क्षुब्ध जनता ने कई जगह विरोध प्रदर्शन किए। इसी कड़ी में छात्र-छात्राओं ने कलेक्टर निवास की दीवार पर अपने परिजनों के नंबर वाले पोस्टर लगा दिए।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *