ज्ञानवर्धन और कौशल विकास का केंद्र बना समिति का प्रारंभिक वर्ग
ज्ञानवर्धन और कौशल विकास का केंद्र बना समिति का प्रारंभिक वर्ग
जयपुर। सांगानेर में 25 दिसंबर से चल रहे राष्ट्र सेविका समिति के प्रारंभिक वर्ग में सांगानेर महानगर, सांगानेर जिला ग्रामीण, टोंक, बस्सी और सांभर-चौमूं से कुल 169 प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में भाग लेने वालों में विभिन्न पृष्ठभूमि से आई महिलाओं ने सक्रिय भूमिका निभाई, जिनमें शिक्षिकाएं, अधिवक्ता, प्रोफेसर, चिकित्सक और गृहिणियां शामिल थीं।
कार्यक्रम के दौरान विभिन्न सत्र आयोजित किए गए, जिनमें प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सत्रों में बौद्धिक चर्चा, कार्यशाला, मंगल वेला, गीत अभ्यास, भजन और श्लोक वाचन जैसे आयोजन शामिल थे। इन गतिविधियों ने प्रतिभागियों के शारीरिक, बौद्धिक और आध्यात्मिक विकास को प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम के अंतर्गत, 30 दिसंबर को वर्ग स्थल से शोभायात्रा के रूप में शिक्षार्थी अक्षरधाम मंदिर के मथुरा गार्डन में पहुंचे। शोभायात्रा के पश्चात सायं शाखा का आयोजन किया गया, जिसमें सभी प्रतिभागियों ने अनुशासन और एकता का परिचय देते हुए भाग लिया। शोभायात्रा का नगरवासियों ने बड़े ही उत्साह और पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया। यह आयोजन प्रतिभागियों के ज्ञानवर्धन और कौशल विकास का एक महत्वपूर्ण स्थान साबित हुआ। कल सुबह दीक्षांत समारोह के साथ वर्ग का समापन होगा।