देवर्षि नारद सम्मान 2024 के लिए प्रविष्टियां आमंत्रित हैं

देवर्षि नारद सम्मान 2024 के लिए प्रविष्टियां आमंत्रित हैं

देवर्षि नारद सम्मान 2024 के लिए प्रविष्टियां आमंत्रित हैंदेवर्षि नारद सम्मान 2024 के लिए प्रविष्टियां आमंत्रित हैं

देवऋषि नारद जयंती के उपलक्ष में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी वीएसके फाउंडेशन (विश्व संवाद केंद्र) द्वारा प्रांत स्तरीय पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है। समारोह में पत्रकारिता की विभिन्न विधाओं के पत्रकारों को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए नारद सम्मान से सम्मानित किया जाता है। इस वर्ष चार श्रेणियों 1) प्रिंट मीडिया, 2) इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, 3) न्यू मीडिया और 4) आंचलिक पत्रकारिता में प्रविष्टियां आमंत्रित की गई हैं।

इन विधाओं में पत्रकारिता कर रहे जयपुर प्रांत (प्रशासनिक जिले – जयपुर, जयपुर ग्रामीण, टोंक, दौसा, करौली, सवाईमाधोपुर, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, दूदू, कोटपूतली – बहरोड़, डीग, झुंझुनूं, सीकर, चूरू व गंगापुर) के पत्रकार आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन 20 मई 2024 तक स्वीकार किए जाएंगे।

आवेदनकर्ता को मार्च 2023 से मार्च 2024 के बीच कवर की गयी अपनी न्यूनतम कोई एक सर्वश्रेष्ठ स्टोरी / उसका लिंक भेजना होगा। प्राप्त प्रविष्टियों में से सम्पादकों / लेखकों / पत्रकारों की एक समिति नामों का चयन करेगी। चयन समिति का निर्णय अंतिम होगा।

आवेदन के लिए गूगल फॉर्म का लिंक नीचे दिया गया है।

https://docs.google.com/forms/d/1QvUkY71rueAWALi88crXhe0sZJ06R_PCiCxPkXxyqZ8/prefill

 

Share on

1 thought on “देवर्षि नारद सम्मान 2024 के लिए प्रविष्टियां आमंत्रित हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *