छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले में 22 जवान वीरगति को प्राप्त

छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले में 22 जवान वीरगति को प्राप्त

छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले में 22 जवान वीरगति को प्राप्त

शनिवार को छत्तीसगढ़ के बस्तर डिवीजन के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने 700 जवानों को घेर कर उन पर बड़ा हमला किया, जिसमें 22 जवानों के वीरगति को प्राप्त होने के समाचार हैं और 21 जवान लापता बताए जा रहे हैं। घटना स्थल का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें 20 जवानों के शव दिखाई दे रहे हैं। एंटी नक्सल ऑपरेशन के उप महानिरीक्षक ओपी पाल ने बताया कि इस अभियान में तर्रेम, उसूर, पामेड़ और सुकमा जिले के मिनपा और नरसापुरम से लगभग 2000 जवान शामिल थे। सुरक्षा बलों की इस संयुक्त टीम में सीआरपीएफ की कमांडो बटालियन, जिला रिजर्व गार्ड और स्पेशल टास्क फोर्स के जवान थे।

बीते 10 दिन में नक्सलियों का जवानों पर यह दूसरा हमला है। इससे पहले 23 मार्च को नारायणपुर में नक्सलियों ने पुलिस जवानों की बस को आईडी ब्लास्ट से उड़ा दिया था। इस हमले में भी 5 जवान बलिदान हो गए थे, जबकि 14 अन्य जख्मी हुए थे। बस में 24 जवान सवार थे।

17 मार्च को नक्सलियों ने बयान जारी कर छत्तीसगढ़ सरकार से बातचीत का भी प्रस्ताव दिया था। इसके लिए तीन शर्तें रखी थीं, जिनमें सशस्त्र बलों को हटाने, नक्सली संगठनों से प्रतिबंध हटाने और नक्सली नेताओं की रिहाई शामिल थी।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *