नववर्ष की पूर्व संध्या पर भगवामय हुआ उदयपुर, गूंजा भारत माता का जयघोष

नववर्ष की पूर्व संध्या पर भगवामय हुआ उदयपुर, गूंजा भारत माता का जयघोष

नववर्ष की पूर्व संध्या पर भगवामय हुआ उदयपुर, गूंजा भारत माता का जयघोषनववर्ष की पूर्व संध्या पर भगवामय हुआ उदयपुर, गूंजा भारत माता का जयघोष

उदयपुर, 30 मार्च। नववर्ष के पावन अवसर पर भारतीय नववर्ष समाजोत्सव समिति के तत्वावधान में शनिवार को वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की कर्मभूमि उदयपुर की सड़कें भगवामय हो गईं। हजारों की संख्या में केसरिया साफा और श्वेत परिधान पहने युवा हाथों में भगवा ध्वज थामे, भारत माता का जयघोष करते हुए निकले, तो पूरा शहर राष्ट्रभक्ति के रस में डूब गया।

भारतीय नववर्ष समाजोत्सव समिति के संयोजक डॉ. परमवीर सिंह दुलावत ने बताया कि युवा भगवा रैली का शुभारंभ फतह स्कूल से हुआ, जहां बेणेश्वर धाम के पीठाधीश अच्युतानंद महाराज, संत समाज के राष्ट्रीय प्रवक्ता गुलाब दास महाराज एवं महंत इंद्रदेव दास महाराज ने भगवा पताका फहराकर रैली को रवाना किया। इससे पहले, युवाओं की टोलियां अपने-अपने क्षेत्रों से छोटी-छोटी रैलियों के रूप में फतह स्कूल पहुंचीं। उदयसागर चौराहा, ढीकली, नाई, उमरड़ा, वरड़ा, देबारी, तितरड़ी, डाकन कोटड़ा, बलीचा, ईसवाल, कविता गांव सहित शहरी क्षेत्र के विभिन्न कोनों से फतह स्कूल की ओर बढ़ रही छोटी-छोटी रैलियों को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था, मानो चारों दिशाओं से भगवा सरिताएं उमड़ पड़ी हों और फतह स्कूल में संगम बनाकर विशाल भगवा धारा में परिवर्तित हो गई हों।

युवाओं के हाथों में लहराता भगवा ध्वज और चारों ओर गूंजता जयघोष वातावरण को ओजस्वी बना रहा था। भारत माता की जय, जय श्री राम, वंदे मातरम् जैसे उद्घोषों ने पूरे नगर को गुंजायमान कर दिया। युवा वाहनों पर सवार होकर अनुशासित ढंग से चलते हुए राष्ट्रभक्ति और संस्कृति के प्रति अपना समर्पण प्रकट कर रहे थे।

भारतीय नववर्ष की पूर्व संध्या पर निकली इस भगवा रैली ने समूचे शहर को नववर्ष के स्वागत का संदेश देते हुए एकता, राष्ट्रभक्ति और सांस्कृतिक चेतना के सूत्र में बांध दिया। रैली ने सूरजपोल, बापू बाजार, देहलीगेट, हाथीपोल, चेतक सर्कल, लोक कला मंडल, मीरा कन्या महाविद्यालय, कोर्ट चौराहा, शास्त्री सर्कल और शक्तिनगर होते हुए टाउन हॉल तक विशाल भगवा प्रवाह की भव्यता को साकार किया। मार्ग के दोनों ओर खड़े नागरिकों ने पुष्पवर्षा कर युवाओं का स्वागत किया। विभिन्न समाजों, संगठनों, व्यापारिक संगठनों आदि की ओर से रैली का जगह-जगह स्वागत किया गया। जब यह भगवा धारा शहर के प्रमुख मार्गों से आगे बढ़ी, तो संपूर्ण नगर केसरिया आभा से दमक उठा।   

टाउन हॉल में सभा 

रैली अपने समापन स्थल टाउन हॉल पहुंचकर विशाल सभा में परिवर्तित हो गई, जहां बेणेश्वर धाम के पीठाधीश अच्युतानंद महाराज का उद्बोधन हुआ। उन्होंने भारतीय संस्कृति, राष्ट्रप्रेम और नववर्ष की गौरवशाली परंपरा पर अपने विचार रखे। 

30 मार्च को भव्य शोभायात्रा और भजन संध्या  

चैत्र शुक्ल प्रतिपदा संवत 2082 पर 30 मार्च रविवार को भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा, जो दोपहर 3 बजे गांधी ग्राउंड से प्रारंभ होकर हाथीपोल, देहलीगेट, बापू बाजार, सूरजपोल, टाउन हॉल नगर निगम प्रांगण पहुंचेगी। इस शोभायात्रा में मातृशक्ति मंगल कलश धारण किए मंगलाचार गाते हुए चलेंगी। शोभायात्रा में झांकियां, अखाड़े, धार्मिक ध्वज, ढोल-नगाड़े और विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियां शामिल होंगी। नगर निगम प्रांगण पहुंचने के बाद सायंकाल 7 बजे से प्रांगण में भव्य भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा, जिसमें प्रसिद्ध भजन गायक प्रकाश माली अपनी मधुर प्रस्तुतियां देंगे। इस मुख्य आयोजन में बड़ीसादड़ी स्थित गोपाल पुरुषोत्तम आश्रम के पीठाधीश सुदर्शनाचार्य महाराज तथा झाड़ोल स्थित मांकड़ादेव धाम के गुलाबदास महाराज का सानिध्य प्राप्त होगा।

युवा भगवा रैली

भगवा रैली में उपस्थित लोग

विशाल भगवा यात्रा

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *