पंचांग 10 सितम्बर 2020
पंचांग 10 सितम्बर 2020
विशेष – अष्टमी श्राद्ध
सुविचार
षण्णामात्मनि नित्यानामैश्वर्यं योऽधिगच्छति।
न स पापैः कुतोऽनथैर्युज्यते विजितेन्द्रियः ॥
भावार्थ :
जो व्यक्ति मन में घर बनाकर रहने वाले काम, क्रोध, लोभ, मोह, मद (अहंकार) तथा मात्सर्य (ईष्या) नामक छह शत्रुओं को जीत लेता है, वह जितेंद्रिय हो जाता है। ऐसा व्यक्ति दोषपूर्ण कार्यों व पाप-कर्मों में लिप्त नहीं होता। वह अनर्थों से बचा रहता है।
।।आप सभी का दिन मंगलमय हो।।