पंचांग 11 सितम्बर 2020

पंचांग 11 सितम्बर 2020

पंचांग 11 सितम्बर 2020

पंचांग 11 सितम्बर 2020

 

विशेष – नवमी श्राद्ध

सुविचार

दश धर्मं न जानन्ति धृतराष्ट्र निबोध तान्।

मत्तः प्रमत्तः उन्मत्तः श्रान्तः क्रुद्धो बुभुक्षितः॥

त्वरमाणश्च लुब्धश्च भीतः कामी च ते दश।

तस्मादेतेषु सर्वेषु न प्रसज्जेत पण्डितः॥

भावार्थ :
दस प्रकार के लोग धर्म विषयक बातों को महत्वहीन समझते हैं। ये लोग हैं – नशे में धुत व्यक्ति, लापरवाह, उन्मत्त, थका-हारा व्यक्ति, क्रोध, भूख से पीड़ित, जल्दबाज, लालची, डरा हुआ तथा काम पीड़ित व्यक्ति। विवेकशील व्यक्तियों को ऐसे लोगों की संगति से बचना चाहिए। ये सभी विनाश की ओर ले जाते हैं।

।।आप सभी का दिन मंगलमय हो।।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *