पंचांग 12 सितम्बर 2020
पंचांग 12 सितम्बर 2020
विशेष – दशमी श्राद्ध
सुविचार
प्राप्यापदं न व्यथते कदाचि- दुद्योगमन्विच्छति चाप्रमत्तः।
दुःखं च काले सहते महात्मा धुरन्धरस्तस्य जिताः सप्तनाः॥
भावार्थ :
जो व्यक्ति मुसीबत के समय भी विचलित नहीं होता, बल्कि सावधानी से अपने काम में लगा रहता है, विपरीत समय में दुःखों को हँसते-हँसते सह जाता है, उसके सामने शत्रु टिक ही नहीं सकते; वे तूफान में तिनकों के समान उड़कर छितरा जाते हैं।
।।आप सभी का दिन मंगलमय हो।।