पंचांग 17 अगस्त 2020

पंचांग 17 अगस्त 2020

पंचांग 17 अगस्त 2020

 

विशेष – शिवरात्रि, मदन लाल ढींगरा बलिदान दिवस

 

आज का विचार

जाड्यं धियो हरति सिंचति वाचि सत्यं,
मानोन्नतिं दिशति पापमपाकरोति।
चेतः प्रसादयति दिक्षु तनोति कीर्तिं,
सत्संगतिः कथय किं न करोति पुंसाम्॥
भावार्थ
अच्छी संगति जीवन का आधार है। यदि अच्छे मित्र साथ हैं तो मूर्ख भी ज्ञानी बन जाता है, झूठ बोलने वाला सच बोलने लगता है, अच्छी संगति से मान प्रतिष्ठा बढ़ती है, पापी दोषमुक्त हो जाता है। मिजाज खुश रहने लगता है और यश सभी दिशाओं में फैलता है, मनुष्य का कौन सा भला नहीं होता।

।।आप सभी का दिन मंगलमय हो।।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *