पंच परिवर्तनों की शुरुआत हमें अपने घर से करनी होगी- निम्बाराम

पंच परिवर्तनों की शुरुआत हमें अपने घर से करनी होगी- निम्बाराम

पंच परिवर्तनों की शुरुआत हमें अपने घर से करनी होगी- निम्बारामपंच परिवर्तनों की शुरुआत हमें अपने घर से करनी होगी- निम्बाराम

अलवर। स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अलवर के संघ कार्यालय पर राजस्थान क्षेत्र प्रचारक निम्बाराम ने ध्वजारोहण किया और 78वें स्वतंत्रता दिवस की सभी को शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर उन्होंने संघ की पंच परिवर्तनों की संकल्पना का उल्लेख करते हुए कहा कि समरसता का आग्रह, पर्यावरण के अनुकूल जीवन शैली, पारिवारिक मूल्यों को बढ़ावा देने हेतु कुटुंब प्रबोधन, जीवन के हर पक्ष में ‘स्व’ यानी भारतीयता का आग्रह और नागरिक कर्तव्यों की दृष्टि से समाज जागरण जैसे आयाम आज की आवश्यकता हैं। ये विषय समाज तक कैसे पहुंचें, इसके लिए प्रत्येक स्वयंसेवक को अपनी भूमिका समझनी होगी और परिवर्तन की शुरुआत अपने परिवारों से करनी होगी।

उन्होंने कहा, इन विषयों को व्यक्ति, कुटुंब और अपने शाखा क्षेत्रों तक व्यापकता से लेकर जाना है। यह केवल वैचारिक मंथन का विषय नहीं है, बल्कि आचरण और व्यवहार का विषय है। सामाजिक सद्भाव को लेकर सामाजिक वर्गों के प्रमुखों की बैठकें होती हैं। व्यापक समाज में हमारा संपर्क है। हम उनके बीच इस विषय को ले कर जाएं और इस दृष्टि से आग्रह करें।

उन्होंने कहा, हमें भारत के विरुद्ध वामपंथी विमर्श एवं विदेशी षड्यंत्र को भी समझना होगा तथा इसको लेकर भी समाज को जागरूक करना पड़ेगा। स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव के समय स्वाधीनता से स्वतंत्रता तक की यात्रा का हमको सहभागी बनना है, इसके लिए स्व को जागृत कर प्रत्येक औपनिवेशिक पहचान से मुक्ति पानी होगी।

उन्होंने कहा, 1947 में देश बंटा, लाखों हिन्दू बेघर हुए और मारे गए, हमें इस त्रासदी को स्वयं याद रखते हुए अपनी नई पीढ़ी को भी उस विभीषिका के बारे में बताना चाहिए। उन्होंने वर्तमान में बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचारों पर भी प्रकाश डाला।
समापन के समय प्रसाद वितरित किया गया।

अलवर संघ कार्यालय पर ध्वजारोहण करते क्षेत्र प्रचारक निम्बाराम

Print Friendly, PDF & Email
Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *