पं. दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर धानकिया में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित हुए

पं. दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर धानकिया में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित हुए

पं. दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर धानकिया में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित हुए

जयपुर, 11 फरवरी। पं. दीनदयाल उपाध्याय की 53 वीं पुण्यतिथि पर जयपुर के धानकिया रेलवे स्टेशन स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय स्मारक पर आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में पुष्पार्चन, हवन, सुंदरकांड पाठ, प्रवचन के कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। जिसमें समाज के विभिन्न वर्गों के प्रमुख लोगों ने सहभागिता की।

पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति समारोह समिति के सचिव प्रतापभानु ने बताया कि आज के कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य हस्तीमल, क्षेत्र प्रचारक निम्बाराम, आंबेडकर पीठ के पूर्व महानिदेशक कन्हैया लाल बेरवाल सम्मिलित हुए और पं. दीनदयाल की प्रतिमा पर पुष्पार्चन किया।

समिति के अध्यक्ष प्रो. मोहन लाल छीपा ने बताया कि प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष का प्रमुख कार्यक्रम रविवार 14 फरवरी को अपरान्ह 4.00 बजे रहने वाला है। ‘आत्मनिर्भर भारत- सक्षम भारत’ विषय पर व्याख्यान के कार्यक्रम में लोकसभा अध्यक्ष मा. ओम बिड़ला मुख्य अतिथि रहेंगे। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता स्वान्तरंजन, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय बौद्धिक शिक्षण प्रमुख होंगे। राजस्थान से इस वर्ष के पद्म श्री पुरस्कार के चयनित बंधुओं, कोरोना योद्धाओं व पंडित दीनदयाल उपाध्याय पर पीएच. डी. प्राप्त शोधकर्ताओं को सम्मानित किया जाएगा।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *