युवाओं में जागरूकता के लिए आयोजित होगी अखिल भारतीय पर्यावरण प्रतियोगिता
जयपुर, 26 दिसम्बर। धरती माता को पॉलीथीन बंधन से मुक्त करने के लक्ष्य को लेकर संकल्प पर्यावरण संरक्षण द्वारा अखिल भारतीय स्कूल पर्यावरण प्रतियोगिता 2021 का आयोजन किया जाएगा। कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थियों के लिए अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित होने वाली पर्यावरण परीक्षा ऑनलाइन आयोजित होगी। इसमें शामिल होने के लिए विद्यालय के स्तर पर 10 जनवरी तक https://sankalp.paryavaransanrakshan.org/ लिंक पर ऑनलाइन पंजीयन करा सकते हैं। इसके पश्चात 20 जनवरी तक वह विद्यार्थी जिसने इको ब्रिक्स बनाई हैं वह इस इको ब्रिक के साथ अपनी सेल्फी अपलोड कर, इस लिंक पर अपना पंजीकरण करवा सकता है। वहीं 31 जनवरी को ऑनलाइन परीक्षा में भाग लिया जा सकता है ।
संघ की पर्यावरण गतिविधि के जयपुर प्रांत प्रमुख अशोक शर्मा ने बताया कि ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी के दौरान प्रतियोगिता में छात्रों के पंजीयन के पश्चात एक सौ प्रश्नों का समूह उपलब्ध कराया जाएगा, उसमें से जल संरक्षण, पक्षी घर, रसोई की बगिया, ईको ब्रिक्स जैसे पर्यावरण संरक्षण के सम्बंधित 40 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रतियोगिता में विजेता विद्यालय व प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता से जयपुर प्रांत में 10 हजार विद्यार्थियों को जोड़ने का लक्ष्य लिया गया है। ऐसे में बच्चों को सहभागी बनाकर धरती माता को पॉलीथिन बंधन से मुक्त करने में अपना योगदान दे सकते हैं।
प्रांत प्रमुख ने बताया कि भारतीय परम्पराएं पर्यावरण संरक्षण का संदेश देती हैं। प्रकृति संरक्षण का कोई संस्कार भारतभूमि को छोड़कर अन्यत्र देखने में नहीं आता है। जबकि सनातन परम्पराओं में प्रकृति संरक्षण के सूत्र मौजूद हैं। हिन्दू धर्म में प्रकृति पूजन को प्रकृति संरक्षण के तौर पर मान्यता है। भारत में पेड़-पौधों, नदी-पर्वत, ग्रह-नक्षत्र, अग्नि-वायु सहित प्रकृति के विभिन्न रूपों के साथ मानवीय रिश्ते जोड़े गए हैं। यही कारण है कि प्राचीन काल से ही भारत में प्रकृति के साथ संतुलन करके चलने का महत्वपूर्ण संस्कार है। ऐसे में पर्यावरण प्रतियोगिता स्कूली विद्यार्थियों को प्रकृति संरक्षण के प्रति जागरूक करने में सहायक होगी।