पीर पराई जाणे रे अभियान के अंतर्गत गायक एवं सांसद मनोज तिवारी ने किया दस लाख का सहयोग

पीर पराई जाणे रे अभियान के अंतर्गत गायक एवं सांसद मनोज तिवारी ने किया दस लाख का सहयोग

पीर पराई जाणे रे अभियान के अंतर्गत गायक एवं सांसद मनोज तिवारी ने किया दस लाख का सहयोग

नई दिल्ली, 25 जुलाई। कोरोना महामारी से उपजे आर्थिक संकटों का सामना कर रहे कलाकारों की सहायता के लिए  गायक तथा अभिनेता मनोज तिवारी ने 10 लाख रुपए का सहयोग करते हुए कला जगत की अन्य हस्तियों से इसके लिए आगे आने की अपील की है।

मनोज तिवारी ने कलाकारों की सहायता के लिए संस्कार भारती द्वारा चलाए जा रहे ‘पीर पराई जाणे रे’ अभियान का समर्थन करते हुए कहा- ‘संकट में खड़े रहना, हम भारतीयों की रीत है। संस्कृति हमारी पहचान है, कलाकार उसका योद्धा है। कलाकार बचेगा तो संस्कृति बचेगी’।

संस्कार भारती ने हाल ही में कलाकारों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए धन जुटाने की अपनी पहल ‘पीर पराई जाणे रे’ के अंतर्गत एक वर्चुअल कॉन्सर्ट का आयोजन किया था। इस कार्यक्रम में पंडित बिरजू महाराज, अमजद अली खान, सोनल मानसिंह, सोनू निगम, मालिनी अवस्थी, मनोज मुंतशीर, कपिल शर्मा, अक्षय कुमार सहित कई अन्य प्रसिद्ध हस्तियां शामिल हुई थीं और हाल ही में अक्षय कुमार ने भी जरूरतमंद कलाकारों की मदद के लिए 50 लाख रुपये का योगदान दिया।

बीजेपी सांसद और सूफी गायक हंसराज हंस के नेतृत्व में यह वर्चुअल कॉन्सर्ट आयोजित किया गया था। आयोजन का उद्देश्य कोरोना की वजह से आर्थिक संकट से घिरे कलाकारों की आर्थिक मदद के लिए कोष जुटाना था। इसमें आम लोगों के साथ-साथ केंद्र और राज्य सरकार से अनुदान, सहायता और राहत की अपील की गई। पिछले डेढ़-दो साल से कलाकारों के मंचीय कार्यक्रम बंद हैं। अब कोरोना की तीसरी लहर का खतरा भी मंडरा रहा है। परफॉरमिंग आयोजनों के बिना विभिन्न कलाओं से जुड़े अधिकतर कलाकारों की आर्थिक स्थिति बहुत ख़राब है।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *