प्रताप जयन्ती पर प्रताप गौरव केन्द्र से ऑनलाइन आयोजित होगा नौ दिवसीय जयन्ती समारोह
- संघ के सरकार्यवाह होसबोले करेंगे उद्घाटन
- प्रतियोगिता एवं परिचर्चा के होंगे आयोजन
- जयन्ती समारोह के ई पोस्टर का विमोचन एवं वेबसाइट के परिवर्धित संस्करण का लोकार्पण
उदयपुर, 3 जून। वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयन्ती (13 जून) के उपलक्ष्य में प्रताप गौरव केंद्र “राष्ट्रीय तीर्थ” की ओर से नौ दिवसीय महाराणा प्रताप जयन्ती समारोह 2021 का ऑनलाइन आयोजन 12 जून से 20 जून तक किया जाएगा। इस निमित्त बुधवार को ई- पोस्टर का विमोचन एवं वेबसाइट के परिवर्द्धित संस्करण का लोकार्पण राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक श्रीवर्धन द्वारा किया गया।
इस अवसर उपस्थित प्रताप गौरव केन्द्र के निदेशक अनुराग सक्सेना ने बताया कि महाराणा प्रताप जयन्ती समारोह 2021 के प्रथम दिन 12 जून को सायं 5 बजे समारोह का उद्घाटन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले करेंगे, जिसमें वह राष्ट्र के नायक – महाराणा प्रताप विषय पर अपना उद्बोधन भी देंगे। समापन समारोह 20 जून को होगा जिसमें मुख्य वक्ता केन्द्रीय राज्य पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री प्रह्लाद पटेल होंगे।
सक्सेना ने बताया कि नौ दिवसीय महाराणा प्रताप जयन्ती समारोह 2021 के अन्तर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का ऑनलाइन आयोजन भी किया जाएगा, जिसके अंतर्गत प्रतिभागी http://forms.gle/tf2enq4hMBEDeb2EA लिंक पर जाकर अपनी प्रविष्टि भर सकते हैं। प्रतिभागियों को दिए गए लिंक पर जाकर अपना वीडियो बनाकर अपलोड करना होगा। 14 जून को प्रेरक प्रसंग प्रतियोगिता, 16 जून को देशभक्ति गीत प्रतियोगिता , 18 जून को कविता पाठ एवं 20 जून को भाषण प्रतियोगिता रहेगी, जिसमें चुने हुए प्रतिभागियों को ऑनलाइन अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा। इस प्रतियोगिता में दो आयु वर्गों, 5 से 14 वर्ष तथा 15 वर्ष से 25 वर्ष तक के प्रतिभागी शामिल हो सकेंगे। प्रतिभागी एक प्रतियोगिता अथवा समस्त प्रतियोगिताओं में भी भाग ले सकते हैं। सक्सेना ने आग्रह किया कि सभी जन प्रताप गौरव केंद्र के फेसबुक पेज को एवं केंद्र के यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।