प्रागपुरा में भी आया था दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज से एक शख्स

19 लोगों के आया था सम्पर्क में, क्षेत्र में मचा हड़कम्प
सभी 19 लोगों को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया गया होम आईसोलेट

कोटपूतली। देश की राजधानी दिल्ली में हजरत निजामुद्दीन दरगाह के पास स्थित इस्लामिक मरकज में आयोजित तबलीगी जमात के कार्यक्रम में भाग लेने वाला एक शख्स सोहेल अजहरुद्दीन विगत 26 मार्च को ग्राम प्रागपुरा में निजामुद्दीन पुत्र नूर मोहम्मद के घर आया था। बताया जा रहा है कि यह व्यक्ति जयपुर में हरमाड़ा पुलिस थाने के पास कुम्हारों के मोहल्ले का निवासी था जो कि प्रागपुरा में दो घण्टे रुककर जयपुर चला गया था। यह सूचना मिलते ही गुरुवार को स्थानीय पुलिस प्रशासन में हड़कम्प मच गया। पूछताछ में सामने आया कि यह व्यक्ति 19 लोगों के सम्पर्क में आया था। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने उन सभी को होम आइसोलेट कर दिया है। सोहेल से मिलने वाले लोगों ने बताया कि उन्होंने किसी से सम्पर्क नहीं किया है।

इन्हें किया गया होम आइसोलेट –

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने प्रागपुरा के वार्ड नम्बर 14 निवासी निजामुद्दीन (75) पुत्र नूर मोहम्मद, मेहम्मद ईसुब (35) पुत्र निजामुद्दीन, असलम हुसैन (38) पुत्र निजामुद्दीन, अब्दुल कयुम (40) पुत्र निजामुद्दीन, इलियास (19) पुत्र कयुम कुरैशी, मदीना बानो (30) पत्नी युसुफ खान, नजमा बानो (36) पत्नी अब्दुल हुसैन, रेशमा बानो (34) पत्नी असलम हुसैन, आबिद (15) पुत्र कयुम, सना (14) पुत्री असलम हुसैन, साजिद (12) पुत्र असलम, वाजिद (12) पुत्र असलम, समीर (8) पुत्र असलम, सानिया (13) पुत्री युसुफ, रेहनुमा (10) पुत्री युसुफ, अरमान (8) पुत्र युसुफ, अलफीजा (6) पुत्री युसुफ, माहिरा (1) पुत्री युसुफ, मासूम बानो (16) पुत्री कयुम।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *