बालासाहब देवरस समरसता सम्मान समारोह उदयपुरवाटी में आज

बालासाहब देवरस समरसता सम्मान समारोह उदयपुरवाटी में आज

बालासाहब देवरस समरसता सम्मान समारोह उदयपुरवाटी में आजबालासाहब देवरस समरसता सम्मान समारोह उदयपुरवाटी में आज

जयपुर, 28 जुलाई। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ राजस्थान के वरिष्ठ प्रचारक रहे लक्ष्मण सिंह शेखावत की स्मृति में उनके जन्मोत्सव पर 28 जुलाई को उदयपुरवाटी में शाकंभरी रोड स्थित आनंद श्री चेतना केंद्र परिसर में बालासाहब देवरस समरसता सम्मान समारोह का आयोजन होगा।

रविवार सुबह 11 बजे से होने वाले इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षा एवं पंचायतराज मंत्री मदन दिलावर होंगे। नारायण ग्राम सेवा प्रन्यास, टांई के अध्यक्ष ओम प्रकाश गोयल की अध्यक्षता में होने वाले इस समारोह के मुख्य वक्ता जयपुर के सिविल लाइन्स विधायक गोपाल शर्मा तथा अति विशिष्ट अतिथि सागर विश्व विद्यालय के कुलाधिपति कन्हैया लाल बेरवाल होंगे। प्रन्यास सचिव एवं पूर्व कुलपति डॉ. लोकेश शेखावत ने बताया कि समारोह में लक्ष्मण सिंह शेखावत की स्मृति में बाबा निरंजन नाथ महाराज को बालासाहब देवरस समरसता सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। इस सम्मान के अंतर्गत 21 हजार रुपये, श्रीफल, शाल, अभिनन्दन पत्र दिया जायेगा. आदर्श शिक्षक नारायण सिंह शेखावत की स्मृति में आदर्श शिक्षक सम्मान पूर्व कुलपति व कृषि वैज्ञानिक प्रोफेसर बीआर छीपा को एवं आभा कंवर की स्मृति में सशक्त नारी सम्मान से साध्वी डॉ. योगश्री नाथ को 21 – 21 हजार रुपये, श्रीफल, शाल एवं अभिनन्दन पत्र से सम्मानित किया जाएगा। समारोह से पूर्व सुबह आठ बजे से चेतना केन्द्र पर सामूहिक सुंदरकांड का पाठ किया जाएगा।

इस अवसर पर संघ की पर्यावरण गतिविधि के अंतर्गत सनातन संस्कृति के रक्षक पौधों का पौधरोपण भी अतिथियों के हाथों करवाया जायेगा।

Print Friendly, PDF & Email
Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *