बालोतरा के कांजीहाउस में 10 दिनों में 150 से अधिक गोवंश की मौत
बालोतरा के कांजीहाउस में 10 दिनों में 150 से अधिक गोवंश की मौत
राजस्थान के बाड़मेर जिले के बालोतरा के एक कांजीहाउस में पिछले 10 दिनों में 150 से अधिक गोवंश की दर्दनाक मौत हो गई। मौतों का कारण गोवंश को रेत मिला घटिया सूखा चारा खिलाना तथा गोवंश द्वारा पास ही गंदगी में पड़ी पॉलीथीन खाना व दूषित पानी पीना बताया जा रहा है। कांजी हाउस बालोतरा नगरपरिषद द्वारा संचालित है, जिसमें कस्बे के बेसहारा गोवंश को रखा जाता है। लोगों ने जब कांजीहाउस के आस पास मृत गोवंश को बड़ी संख्या में पड़े देखा तो वे घटना की जानकारी लेने कांजीहाउस पहुंच गए।उन्होंने शवों को गिना तो अंदर लगभग 20-25 गोवंश और कांजीहाउस के बाहरी क्षेत्र में लगभग 100-125 गोवंश के शव पड़े थे। साथ ही प्रतिदिन तीन से चार गोवंश के मरने की बात भी सामने आई। इस पर लोग भड़क गए। मामले की गम्भीरता को देखते हुए उन्होंने स्थानीय जिला कलेक्टर, एडीएम, एसडीएम, नगर परिषद सभापति सहित अन्य अधिकारियों से संपर्क करने के प्रयास किए, लेकिन किसी ने फोन तक नहीं उठाया। इसकी शिकायत संभागीय आयुक्त को भेजे गए एक ज्ञापन में की गई है। लोगों ने घटना को सीधी सीधी सरकारी लापरवाही करार दिया है। एक स्थानीय व्यक्ति का कहना था कि गोवंश की मौत राजस्थान गो सेवा आयोग के अध्यक्ष के गृहजिले में हो रही है, बावजूद इसके पूरा तंत्र सुस्त है। अध्यक्ष मेवाराम जैन बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के विधायक भी हैं।
हालांकि अब अध्यक्ष (राजस्थान गो सेवा आयोग) द्वारा जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाकर तीन दिन में जांच कर रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दे दिए गए हैं। साथ ही उन्होंने कहा है कि इसमें किसी भी अधिकारी या कर्मचारी या ठेकेदार की लापरवाही सामने आएगी तो उसे बक्शा नहीं जाएगा।