बाल स्वयंसेवक का अनूठा प्रयास: गुल्लक फोड़कर पीएम केयर में किया दान
कोरोना वायरस महामारी को समाप्त करने में योगदान देने के लिए बड़े ही नहीं बच्चे भी आगे आ रहे हैं। इन बच्चों का कहना है कि इस महामारी को समाप्त करने में बच्चों की भी भूमिका होनी चाहिए। इसके लिए हम भी योगदान कर सकते हैं। मदनगंज-किशनगढ़ नगर के मझेला रोड स्थित दीपक नगर में अपने नाना-नानी रमेशचंद दाधीच और मानकंवर के घर आए हुए बच्चे छात्रा कनक दाधीच और केशव दाधीच अपनी गुल्लक तोड़कर उसमें से निकाले 548 रुपए प्रधानमंत्री केयर फंड में जमा कराएंगे। उन्होंने बताया यह गुल्लक हम साथ रखते हैं। हमें जो भी जेबखर्च के पैसे मिलते हैं वह बचत के लिए गुल्लक में डाल देते हैं। कनक दाधीच 12 साल की है और कक्षा 7 में पढ़ती है और केशव दाधीच 6 वर्ष का है और दूसरी कक्षा में पढ़ता है तथा स्वयंसेवक भी है। दोनों ने बताया कि आज पूरा विश्व कोरोना महामारी से जूझ रहा है। जितनी जिम्मेदारी प्रधानमंत्री जी की है इस देश को बचाने की उतनी ही जिम्मेदारी हम सब की भी है। यह देश हम सबका है। हमें पापा-मम्मी, दादी, चाचा, नानी-नाना, मामा-मौसी की ओर से जो भी जेब-खर्च मिलता है, उसे हम अपने गुल्लक में जमा करते हैं। इसे हमने प्रधानमंत्री केयर्स फंड में सहयोग करने के लिए फोड़ा है, 548 रुपए हम दोनों भाई-बहन के गुल्लक में से निकले हैं। ये रुपए हम पीएम केयर फंड में जमा करवाएंगे। हमें यह प्रेरणा अपने माता-पिता सतीश कुमार दाधीच और भारती दाधीच से मिली है।