मेवात : सर्व हिन्दू समाज निकालेगा बृजमंडल धार्मिक यात्रा

मेवात : सर्व हिन्दू समाज निकालेगा बृजमंडल धार्मिक यात्रा

मेवात : सर्व हिन्दू समाज निकालेगा बृजमंडल धार्मिक यात्रामेवात : सर्व हिन्दू समाज निकालेगा बृजमंडल धार्मिक यात्रा

नई दिल्ली। बृजमंडल धार्मिक यात्रा एक ऐतिहासिक यात्रा है जो 31 जुलाई को हुए हिंसक हमलों के कारण अधूरी रह गई थी। अब 28 अगस्त को यह यात्रा मेवात के सर्व हिन्दू समाज द्वारा निकाली जाएगी। 52 पाल के अध्यक्ष अरुण जैलदार ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि G20 के महत्वपूर्ण आयोजन और मेवात में दंगाइयों पर पुलिस की सघन कार्यवाही को देखते हुए प्रशासन के साथ चर्चा करके यात्रा के आकार प्रकार पर विचार कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि विश्व हिन्दू परिषद ने यात्रा को एक संगठित स्वरूप प्रदान किया था। वह अभी भी एक सहयोगी संस्था के रूप में हमारे साथ उपस्थित रहेगी।

इस अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद के केंद्रीय संयुक्त महामंत्री डॉ. सुरेंद्र कुमार जैन ने कहा कि इस बार की यात्रा का आयोजन मेवात के हिन्दू समाज ने ही आग्रह पूर्वक करने का निश्चय किया है। इसलिए मेवात से बाहर के हिन्दू समाज को वहां न बुलाकर संपूर्ण प्रदेश के लिए यह कार्यक्रम होगा। उस दिन प्रदेश के हर प्रखंड में एक शिव मंदिर में दोपहर 11:00 बजे सामूहिक जलाभिषेक का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा और वहां का हिन्दू समाज इस कार्यक्रम में भाग लेगा। कार्यक्रम के माध्यम से भगवान शंकर से प्रार्थना की जाएगी कि वे दंगाइयों को सद्बुद्धि प्रदान करें, जिससे वे भविष्य में हिन्दू समाज के कार्यक्रमों और यात्राओं में किसी प्रकार की बाधा न डालें और शांतिपूर्ण सह अस्तित्व के अनुसार व्यवहार करना सीखें।

बृजमंडल की यह ऐतिहासिक धार्मिक यात्रा सर्व हिन्दू समाज के बैनर तले निकलेगी। अरुण जैलदार सामाजिक और धार्मिक नेताओं के साथ यात्रा में रहेंगे। पूज्य स्वामी जितेंद्रानंद जी महाराज (अध्यक्ष, संत समिति), पूज्य स्वामी धर्मदेव जी महाराज, पूज्य स्वामी नवल किशोर दास जी महाराज, पूज्य स्वामी आदित्यनाथ जी महाराज व अन्य पूज्य संत धार्मिक यात्रा की अगुवाई करेंगे तथा विहिप के केंद्रीय कार्याध्यक्ष आलोक कुमार भी यात्रा में शामिल होंगे।

डॉ. जैन ने आशा व्यक्त की कि यह यात्रा हमेशा की तरह शांति और सौहार्द के साथ ही निकलेगी और सद्भाव का एक नया उदाहरण प्रस्तुत करेगी। प्रेस वार्ता में गौ सेवा आयोग के सदस्य सुरेंद्र कुमार देशवाल और मेवात के प्रमुख समाजसेवी सुरेंद्र भाटी, रंजीत नंबरदार के अतिरिक्त मेवात से विभिन्न समाज व संस्थाओं के प्रतिनिधि रूप में 12 से अधिक सदस्य उपस्थित रहे।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *