ब्यावर जैसा ही कांड भीलवाड़ा में, लड़की से कैफे में किया रेप, फिर दबाव बनाने लगे सहेलियों को लाने का

ब्यावर जैसा ही कांड भीलवाड़ा में, लड़की से कैफे में किया रेप, फिर दबाव बनाने लगे सहेलियों को लाने का

ब्यावर जैसा ही कांड भीलवाड़ा में, लड़की से कैफे में किया रेप, फिर दबाव बनाने लगे सहेलियों को लाने काब्यावर जैसा ही कांड भीलवाड़ा में, लड़की से कैफे में किया रेप, फिर दबाव बनाने लगे सहेलियों को लाने का

भीलवाड़ा। ब्यावर जैसे ही एक मामले का भीलवाड़ा में भी खुलासा हुआ है। पैटर्न लगभग वही है। पहले फुसलाना, फिर रेप करना और वीडियो बना लेना और फिर ब्लैकमेल कर दूसरी लड़कियों को लाने का दबाव बनाना। इस मामले में भी आरोपी दिहाड़ी मजदूर हैं और पुताई, मिस्त्रीगीरी जैसे काम करते हैं। इस बार लड़की को दरिंदों तक पहुंचाने का काम किया था दरिंदों में से ही एक की बहन ने।

पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया है कि, मार्च 2024 में पीड़िता की सहेली और आरोपी अशरफ की बहन उसे एक कैफे में ले गई। सहेली का भाई अशरफ और कैफे में काम करने वाला एक युवक शाहरुख (बबलू) वहॉं पहले से उपस्थित थे। उन्होंने पीड़िता को नशीली कॉफी पिलाई और फिर बेहोशी की हालत में कैफे में ही दोनों ने उसके साथ रेप किया और अश्लील फोटो-वीडियो बना लिए, जिन्हें वायरल करने की धमकी देकर उसका यौन शोषण करने लगे। अशरफ और शाहरुख ने वे फोटो वीडियो अन्य युवकों को भी शेयर कर दिए, वे भी उसका शोषण करने लगे। लड़की डर के कारण ब्लैकमेल होती रही। उससे कहा जाता था कि वह अपनी सहेलियों को भी लेकर आए, उनके नम्बर दे वरना वे उसके फोटो वीडियो सोशल मीडिया पर डाल देंगे। उन्होंने उसकी सहेलियों के सोशल मीडिया की आईडी भी उससे जबरन ले लीं। जानकारी में आया है कि मार्च में जब कैफे के प्राइवेट रूम में पीड़िता के साथ दोनों युवक रेप कर रहे थे, तब उनके साथी बाहर निगरानी कर रहे थे।

लड़की ने बताया कि 1 मार्च को भी आरोपियों के एक साथी ने उसे एक पार्क में बुलाया और पीड़िता की दूसरी सहेलियों से दोस्ती करने और उनकी सोशल मीडिया आईडी के लिए उसके ऊपर दबाव बनाया। उसके साथ मारपीट भी की। इस दौरान कुछ राहगीर वहां आ गए और उन्होंने उस लड़के को वहां से भगाया। पीड़िता जैसे-तैसे अपने घर पहुंची।

मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी अशरफ अली (20) समेत आठ को गिरफ्तार किया है। इनमें अशरफ और सनवीर मोहम्म्द (23) सट्टे का काम करते हैं। शाहरुख खान उर्फ बबलू (30) कैफे पर काम करता है। सोयबनूर मोहम्मद (22) मिस्त्री है। फैजान गौरी (24) मजदूरी करता है। सोहेब शेख (24) और खालिद (25) पेंटर हैं। आमिर खान (31) ऑटोमोबाइल वर्कशॉप पर हेड मिस्त्री है। कैफे संचालक शाहरुख खान उर्फ बबलू रंगरेज वर्ष 2014 में घटित विजय खटीक हत्याकांड में आरोपी था। आमिर खान आदतन अपराधी बताया जा रहा है। पुलिस के अनुसार, आमिर को दो दिन पहले ही लड़की से छेड़छाड़ के मामले में सुभाष नगर थाना पुलिस ने पकड़ा था। ब्यावर रेप ब्लैकमेल कांड को ध्यान में रखते हुए अंदेशा जताया जा रहा है कि इस जिहादी गैंग के निशाने पर अन्य लड़कियां भी हो सकती हैं। इन लड़कों ने कई अन्य लड़कियों के साथ भी दुष्कर्म और ब्लैकमेल करने जैसी वारदात को अंजाम दिया हो सकता है। घटना को लेकर सर्व हिंदू समाज और हिंदू संगठनों में आक्रोश है। सभी ने दोषियों को सख्त सजा देने की मांग की है।

मामले में शामिल अशरफ की बहन को मंगलवार की रात मध्यप्रदेश के इंदौर से गिरफ्तार किया गया है।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *