ब्यावर नाबालिग यौन शोषण कांड के विरुद्ध सड़कों पर उतरा सर्व हिन्दू समाज

ब्यावर नाबालिग यौन शोषण कांड के विरुद्ध सड़कों पर उतरा सर्व हिन्दू समाज

ब्यावर नाबालिग यौन शोषण कांड के विरुद्ध सड़कों पर उतरा सर्व हिन्दू समाजब्यावर नाबालिग यौन शोषण कांड के विरुद्ध सड़कों पर उतरा सर्व हिन्दू समाज

अजमेर। ब्यावर जिले के बिजयनगर कस्बे में हिन्दू समाज की नाबालिग स्कूली छात्राओं के यौन शोषण, जबरन कन्वर्जन के प्रयास एवं ब्लैकमेलिंग द्वारा अन्य बालिकाओं को भी फंसाने के मामले में शनिवार को अजमेर में सर्व हिन्दू समाज सड़कों पर उतरा। लोगों का हुजूम गांधी भवन चौराहे से कलक्ट्रेट पहुंचा और मुख्यमंत्री के नाम कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। आक्रोशित लोग सुबह 11 बजे से ही शहर के बीचोंबीच मदारगेट चौराहे पर स्थित गांधी भवन के सामने इकट्ठा होने लगे थे। जुलूस में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल थीं।

कलक्टर लोकबंधु को सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया कि बिजयनगर में हुए इस जघन्य कांड में 20-25 से भी अधिक युवकों का गिरोह शामिल है। अपराध की प्रवृत्ति से लगता है कि यह कांड संगठित एवं पूर्व नियोजित तरीके से किया गया है। आरोपी युवक शहर के कैफे में बने केबिन में न छात्राओं का न केवल देहशोषण करते थे, बल्कि ब्लैकमेल कर मजहबी कन्वर्जन का दबाव भी बनाते थे। इस्लामिक क्रिया कलाप न करने पर नाबालिगों की कलाई पर कट लगाकर परिवार को मार देने की धमकी भी देते थे। इससे बच्चियां डर जाती थीं। इस ब्लैकमेल कांड में यह भी सामने आया है कि दिहाड़ी पर काम करने वाले मुस्लिम युवकों ने लव जिहाद के नाम पर गिरोह बनाते हुए स्कूली छात्राओं को षड्यंत्र का शिकार बनाया। उन्हें पहले विश्वास में लेकर प्रेमजाल में फांसा, फिर कनेक्ट रहने के लिए चाइनीज मोबाइल दिलाए और फिर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाते हुए ब्लैकमेल कर मानसिक प्रताड़ना दी।

ज्ञापन में सर्व हिन्दू समाज की ओर से इस कांड की जांच सीबीआई से कराए जाने, कोर्ट में पैरवी के लिए स्पेशल पीपी नियुक्त करने, ऐसे कृत्यों में लिप्त जिहादियों को फांसी देने, बालिका सुरक्षा के लिए कठोर कानून बनाने, दोषी अपराधियों के घर और अवैध कब्जे ध्वस्त करने, स्कूल कालेजों के बाहर पुलिस की तैनाती करने, कैफे व रेस्टोरेंट की आड में अनैतिक गतिविधियां संचालित करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के साथ अजमेर जिले में चल रहे मदरसों व उनके पंजीकरण की भी जांच कराए जाने की मांग भी की गई।

कलक्ट्रेट के बाहर हनुमान चालीसा के पाठ का भी आयोजन किया गया।

ब्यावर नाबालिग यौन शोषण कांड के विरुद्ध सड़कों पर उतरा सर्व हिन्दू समाज

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *