ब्यावर : मोबाइल देकर नाबालिगों को फंसाया, फिर किया यौन शोषण

ब्यावर : मोबाइल देकर नाबालिगों को फंसाया, फिर किया यौन शोषण

ब्यावर : मोबाइल देकर नाबालिगों को फंसाया, फिर किया यौन शोषणब्यावर : मोबाइल देकर नाबालिगों को फंसाया, फिर किया यौन शोषण, लोगों ने किया प्रदर्शन

ब्यावर। राजस्थान के ब्यावर जिले के बिजयनगर थाना क्षेत्र से अजमेर के 1992 के ब्लैकमेलिंग और रेप जैसा ही एक मामला सामने आया है। कुछ युवकों ने नाबालिग लड़कियों को मोबाइल देकर फंसाया, फिर उन्हें ब्लैकमेल कर उनका यौन शोषण किया और जबरन कन्वर्जन का प्रयास कर रहे थे।

पीड़ित लड़कियों के परिजनों ने सामूहिक रूप से दी रिपोर्ट में बताया है कि हमने बेटियों से जानकारी ली तो पता चला कि यह एक गिरोह है, जिसमें सोयल मंसूरी, सोहेब, अयान, अफरान, साहिल, आशिक कुरैशी, नामालूम, रियान, जावेद, आमान, करीम, फैजान और अन्य 10-15 लड़के हैं। इन लड़कों ने बच्चियों को महंगे मोबाइल और गिफ्ट देकर अपने जाल में फंसाया। बाद में उनके फोटो-वीडियो बनाए और ब्लैकमेल कर शारीरिक संबंध बनाने के लिए विवश किया। जबरन कलमा पढ़ने, रोजा रखने और कन्वर्जन का दबाव भी बनाया। आरोपी नाबालिग छात्राओं से पैसे भी मांगते थे।

घटना सामने आने के बाद सर्व समाज के लोगों ने थाने का घेराव कर प्रदर्शन किया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। बढ़ते तनाव को देखते हुए पुलिस ने चार अन्य थानों से अतिरिक्त बल बुलाया। बिजयनगर थाना प्रभारी करण सिंह ने बताया कि तीन अलग-अलग दर्ज मामलों में 5 आरोपियों मोहम्मद (20), सोहेल मंसूरी (19), लुकमान उर्फ सोहेब (20), अरमान पठान (19) और साहिल कुरैशी (19) को गिरफ्तार किया गया है। दो नाबालिगों को भी डिटेन किया गया है।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *