समर्थन मूल्य पर बाजरे की खरीद शुरू करे प्रदेश सरकार – भारतीय किसान संघ
जयपुर 20 अक्टूबर। राजस्थान सरकार ने अभी बाजरे की खरीद प्रारंभ नहीं की है। ऐसे में किसानों को अपनी फसल का उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा है। किसानों की समस्याओं के हल के लिए भारतीय किसान संघ राजस्थान प्रदेश के 5 सदस्यीय विशेष प्रतिनिधि मंडल ने सोमवार को मुख्य सचिव निरंजन आर्य से भेंट की। राजस्थान सचिवालय में हुई इस भेंट में बाजरे के न्यूनतम समर्थन मूल्य 2250/- रुपए प्रति क्विंटल पर खरीद शीघ्र चालू करवाने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि हरियाणा में बाजरे की खरीद चालू हो गयी है तथा हरियाणा के किसानों को हरियाणा सरकार द्वारा 600/- रुपये प्रति क्विंटल भावान्तर दिया जा रहा है। राजस्थान में भी इसी प्रकार किसानों को राहत दी जाए। सरकार खरीद शुरू नहीं कर के राजस्थान के किसान के साथ अन्याय कर रही है। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि इस समस्या को तत्काल दूर नहीं किया गया तो किसानों में आक्रोश बढ़ेगा, जो जन आक्रोश का रूप ले सकता है। भारतीय किसान संघ प्रतिनिधिमंडल ने आज सचिवालय में राज्य के अन्य अधिकारियों से भी भेंट कर किसानों की समस्याओं से अवगत कराया और उनका शीघ्र निराकरण करने की मांग रखी। प्रतिनिधिमंडल ने खाद्य विभाग के प्रमुख सचिव नवीन जैन से बाजरे को सार्वजनिक वितरण प्रणाली द्वारा वितरित करने का आग्रह किया और नगरीय विकास विभाग के प्रमुख सचिव कुंजीलाल मीना से JDA क्षेत्र में आने वाले किसानों को निर्माण में राहत देने की मांग की, ताकि किसानों को अनावश्यक रूप से धमकाया व आर्थिक और मानसिक रूप से परेशान नहीं किया जाए।
5 सदस्यीय प्रतिनिधि मण्डल में प्रदेश उपाध्यक्ष छोगालाल सैनी, प्रदेश महिला प्रमुख मंजू दीक्षित, प्रदेश मंत्री वीरेंद्र चौधरी, जयपुर प्रांत अध्यक्ष कालूराम बागड़ा व मंत्री डॉ. सांवर मल सोलेट उपस्थित रहे।