भोपाल : विश्व संघ शिक्षा वर्ग में 15 देशों से आए स्वयंसेवक ले रहे हैं प्रशिक्षण
भोपाल : विश्व संघ शिक्षा वर्ग में 15 देशों से आए स्वयंसेवक ले रहे हैं प्रशिक्षण
भोपाल। श्री विश्व निकेतन दिल्ली द्वारा विविध देशों में हिन्दू संस्कार तथा संस्कृति संवर्धन की विविध गतिविधियों में काम करने वाले स्वयंसेवकों का आवासीय प्रशिक्षण वर्ग भोपाल में चल रहा है। इस वर्ग में 15 देशों से आए लगभग 60 प्रतिभागी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। ये स्वयंसेवक हिन्दू स्वयंसेवक संघ, सेवा इंटरनेशनल, नेशनल हिन्दू स्टूडेंट्स फोरम जैसी संस्थाओं के माध्यम से विभिन्न देशों में कार्य करते हैं।
श्री विश्व निकेतन के न्यासी अनिल वर्तक ने बताया कि प्रशिक्षण वर्ग की कड़ी में इन शिक्षार्थियों द्वारा शुक्रवार को एक पथ संचलन निकाला गया, जिसमें बड़ी संख्या में स्वयंसेवकों ने सहभागिता की। संचलन शौर्य स्मारक से प्रारंभ होकर विभिन्न मार्गों से होता हुआ एमपी नगर स्थित गायत्री मंदिर तक पहुंचा। मार्ग में अनेक स्थानों पर पुष्पवर्षा कर समाज के विभिन्न वर्गों द्वारा स्वागत किया गया। गायत्री मंदिर पर विश्वमंगल प्रार्थना के साथ संचलन का समापन हुआ।
भारत की स्वाधीनता के अमृत महोत्सव प्रसंग पर आयोजित संचलन की शुरुआत शौर्य स्मारक पर वीर बलिदानी सैनिकों को श्रद्धांजलि से हुई। उपस्थित वरिष्ठ स्वयंसेवकों द्वारा भारत माता की प्रतिमा के सम्मुख पुष्पांजलि अर्पित की गई।