महाराष्ट्र में कंडक्टर ने लगाई फांसी, सुसाइड नोट में ठाकरे सरकार को बताया जिम्मेदार
आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में जिस तरह से अर्नब की गिरफ्तारी हुई, उसे पूरे देश ने देखा। अब महाराष्ट्र में ही एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें बस कंडक्टर ने पूरा वेतन न मिलने के कारण आर्थिक तंगी से दुखी होकर फांसी लगा ली और इसके लिए उद्धव ठाकरे सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। कंडक्टर के भाई ने बताया कि तीन माह से वेतन नहीं मिलने से वे बहुत तनाव में थे।
समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट में बताया गया है कि पीड़ित के परिवार ने दावा किया है कि पिछले तीन महीनों में उन्हें अपना वेतन ‘ठीक से’ नहीं मिल रहा था, जिससे उन्हें सोमवार को आत्मघाती कदम उठाने के लिए मजबूर होना पड़ा।
उनके परिवार ने भी उनकी मौत के लिए उद्धव ठाकरे सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। पीड़ित के पिता अनिल चौधरी ने एएनआई के हवाले से कहा, “मेरा बेटा एमएसआरटीसी के लिए काम करता था और जलगांव डिपो में तैनात था। वह कर्ज से जूझ रहा था और अनियमित और कम वेतन पाता था परेशान होकर उसने आत्महत्या कर ली।” मृतक द्वारा लिखा एक सुसाइड नोट भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। जिसमें आत्महत्या के लिए उद्धव ठाकरे सरकार को जिम्मेदार बताया गया है।
अब यह देखना दिलचस्प होगा कि मुंबई पुलिस इस मामले में क्या एक्शन लेती है। मामला यहीं दब जाएगा या किसी ‘जिम्मेदार’ की गिरफ्तारी होगी?