मालवा मीडिया फेस्ट : सोशल मीडिया एक्सपर्ट बोले, सरस्वती पर ध्यान दें, लक्ष्मी स्वयं आ जाएगी
मालवा मीडिया फेस्ट : सोशल मीडिया एक्सपर्ट बोले, सरस्वती पर ध्यान दें, लक्ष्मी स्वयं आ जाएगी
रतलाम, 25 जनवरी। रतलाम में मालवा मीडिया फेस्ट के द्वितीय संस्करण का शुभारंभ राष्ट्रीय बालिका दिवस के पर तीन बालिकाओं द्वारा दीप प्रज्वलन व मालवा के प्रसिद्ध कवि एवं साहित्यकार अजहर हाशमी के प्रबोधन से हुआ। प्राध्यापक हाशमी ने ऋग्वेद की ऋचा से समानता व समरसता का संदेश देते हुए कहा कि वेदव्यास सृष्टि के प्रथम संपादक और महर्षि नारद प्रथम पत्रकार थे। प्रोफेसर अजहर हाशमी ने कहा कि मालवा मीडिया फेस्ट युवा व ग्रामीण प्रतिभाओं के लिए एक प्रभावी मंच है। यह रतलाम के लिए नवाचार है। राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर उन्होंने अपनी रचना “बेटियो शुभकामनाएं” व “जग का गौरव मेरा देश” सुनाई।
मीडिया लिटरेसी के लिए काम कर रहा सक्षम संचार
सक्षम संचार की निदेशक अर्चना शर्मा ने मालवा मीडिया फेस्ट 2.0 की प्रस्तावना रखते हुए कहा कि सक्षम संचार मीडिया की समग्र समझ व डिजिटल पॉवर का महत्व समझाने के लिए रतलाम में फेस्ट करवा रहा है। सक्षम संचार शहर से लेकर ग्रामीण व जनजाति क्षेत्र में प्रिंट से लेकर सोशल मीडिया और मल्टीमीडिया तक युवा विद्यार्थी की मीडिया स्किल सीख सकें, इसके लिए सक्षम संचार वर्ष भर कई प्रकार के आयोजन करवाता है। उन्हीं आयोजनों का सामूहिक इवेंट मालवा मीडिया फेस्ट है।
एक सत्र में छात्रों के लिए रतलाम की धरोहर व विशेष व्यंजन पर रील्स मेकिंग एवं अहिल्याबाई पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इनफ्लुएंसर दिलीप गिरी ने कहा यदि कंटेंट बनाना है तो बस फिर बनाते जाओ, शुरुआत में व्यूज की चिंता मत करो।
मालवा मीडिया फेस्ट में युवाओं की रचनात्मक अभिरुचि बढ़ाने के उद्देश्य से कंटेंट क्रिएशन एवं इंस्टाग्राम प्रमोशन वर्कशॉप का भी आयोजन किया गया, जिसमें विशिष्ट कंटेंट क्रिएटर्स एवं इनफ्लुएंसर्स ने युवाओं को टिप्स बताए। सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स ने कहा कि सरस्वती मां को प्रसन्न करो, लक्ष्मी अपने आप आ जाएगी। इस सत्र में युवाओं ने अपने प्रश्न पूछ कर सहभागिता की।
फेस्ट में जवाहर व्यायामशाला के छोटे छोटे बालक बालिकाओं द्वारा हनुमान चालीसा के साथ मलखम्भ का रोमांचकारी प्रदर्शन किया गया।
प्रथम दिन के पैनल डिस्कशन में मताधिकार दिवस की पूर्व संध्या पर मध्यप्रदेश बाल संरक्षण आयोग की सदस्य निवेदिता शर्मा ने गणतंत्र के महत्व और लोकतंत्र को बचाए रखने के लिए आवश्यक, मत के महत्व पर बात करते हुए वन नेशन वन इलेक्शन पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि भारत के लिए वन नेशन वन इलेक्शन नया विचार नहीं है। प्रारंभ में चुनाव इसी प्रकार होते थे। बार-बार चुनाव प्रक्रिया से मतदान में रुचि समाप्त हो जाती है। इससे मतदान में भी कमी आती है।
आज क्या?
आज 25 जनवरी को लेखिका रश्मि सामंत, पूर्व एनएसजी कमांडो लकी बिष्ट, पंचायत वेब सीरीज के प्रसिद्ध अभिनेता दुर्गेश आदि के द्वारा युवाओं से संवाद किया जाएगा। रात्रि में मुंबई के प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा रतलाम में पहली बार लोकमाता अहिल्याबाई पर नाट्य मंचन विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगा।