मीणा समाज ने मनायी मत्स्य जयंती

मीणा समाज ने मनायी मत्स्य जयंती

मीणा समाज ने मनायी मत्स्य जयंतीमीणा समाज ने मनायी मत्स्य जयंती

जयपुर, 1 अप्रैल। सोमवार को मत्स्य युवा मंच द्वारा मत्स्य जयंती के उपलक्ष्य में देरा श्री शिक्षण सदन, राजस्थान विश्वविद्यालय में मीणा समाज द्वारा श्री श्री 108 बालक दास महाराज के सानिध्य में मत्स्य जयंती का आयोजन किया गया, जिसमें ऐतिहासिक धरोहरों के संरक्षण, मीणा इतिहास लेखन, मीणा इतिहास को राजस्थान एजुकेशन बोर्ड में जोड़ने व जनजाति के विकास को लेकर युवाओं को शिक्षा व खेलों में आगे बढ़ाने पर जोर दिया गया। मीणा समाज ने मत्स्य जयंती पर अवकाश घोषित करने की मांग की। संत बालक दास महाराज ने सभी से अपने धर्म, संस्कृति और परम्पराओं से जुड़े रहने का आह्वान किया। उन्होंने कहा, अगर युवाओं को संस्कार देने हैं और समाज का विकास करना है तो हमें अपने धार्मिक ग्रंथों और परंपराओं से जुड़े रहना होगा। युवाओं को गीता, रामायण, वेदों का अध्ययन करना चाहिए, ताकि विवेक बढ़े। जिस समाज में विवेकवान युवा होंगे, वो ही समाज आगे बढ़ेगा।

कार्यक्रम में शंकर लाल व मोहर सिंह मीणा द्वारा लिखित पुस्तक मीणा जनजाति का इतिहास का भी विमोचन किया गया। इस अवसर पर मीणा समाज के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

मत्स्य जयंती में उपस्थित लोग

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *