अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर क्रीड़ा भारती का ऑनलाइन योग शिविर आज से
जयपुर, 19 जून। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (21 जून) पर क्रीड़ा भारती राजस्थान की ओर से ऑनलाइन योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह तीन दिवसीय योग शिविर 19 जून से 21 जून तकऑनलाइन आयोजित होगा।
क्रीड़ा भारती के प्रदेश संयोजक मेघ सिंह ने बताया कि योग हिन्दू संस्कृति का अभिन्न अंग है। योग अभ्यास द्वारा हम सभी स्वस्थ, प्रसन्न, शांतिपूर्ण व गरिमामय जीवन जीने का आनंद प्राप्त कर सकते हैं। संयुक्त राष्ट्र संघ ने 21 जून को विश्व योग दिवस घोषित किया गया है। इस अवसर पर क्रीड़ा भारती द्वारा इस बार राजस्थान के 33 जिलों में ऑनलाइन शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। 150 से अधिक योग शिक्षक प्रदेश भर में योगासन व प्राणायाम का अभ्यास करवाएंगे। उन्होंने बताया कि डिजिटल माध्यम से योग गली-गली, घर-घर तक पहुंचाने और इसके बारे में जागरूकता लाने में क्रीड़ा भारती अपनी महती भूमिका निभा रही है।
क्रीड़ा भारती के फेसबुक पेज पर भी लाइव अभ्यास प्रतिदिन प्रातः 6:30 से 7:30 उपलब्ध रहेगा। 21 जून को समापन कार्यक्रम में क्रीड़ा भारती अखिल भारतीय अध्यक्ष गोपाल सैनी भी शामिल होंगे।