राजस्थान फिर शर्मसार, आईसीयू में वेंटीलेटर पर भर्ती महिला का हुआ यौन शोषण

राजस्थान फिर शर्मसार, आईसीयू में वेंटीलेटर पर भर्ती महिला का हुआ यौन शोषण

राजस्थान फिर शर्मसार, आईसीयू में वेंटीलेटर पर भर्ती महिला का हुआ यौन शोषण

जयपुर, 17 मार्च। राजस्थान में महिलाएं पुलिस थाने और अस्पताल के आईसीयू तक में भी सुरक्षित नहीं। दो मार्च को अलवर में पति के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराने गई महिला के साथ थाने में ही पदस्थ ASI द्वारा किए गए दुष्कर्म की घटना के बाद अब राजधानी जयपुर के जाने माने अस्पताल शैल्बी में वेंटीलेटर पर भर्ती एक महिला मरीज के यौन शोषण का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी नर्सिंग स्टॉफ खुशीराम को गिरफ्तार किया है।

घटना सोमवार (मार्च 17, 2021) की है। पीड़िता वेंटीलेटर पर थी, मुंह पर ऑक्सीजन की नली लगी थी। हाथ बंधे थे। शाम को ही सर्जरी हुई थी। वह आईसीयू में अकेली थी। खुशीराम उस दौरान अस्पताल में ड्यूटी पर था। उसने महिला के साथ अश्लील हरकतें कीं। महिला होश में थी, लेकिन सर्जरी होने व मुँह पर मास्क के कारण वह अधिक विरोध नहीं कर पाई। आरोपी उसके शरीर के साथ खेलता रहा और महिला पूरी रात रोती रही।

सुबह जब दूसरा स्टाफ वहाँ आया तो पीड़िता ने महिला नर्स को आपबीती बतानी चाही, लेकिन खुशीराम ने उसे बोलने नहीं दिया। बाद में जब महिला का पति उसे देखने पहुँचा तो उसने लिख कर अपने यौन शोषण की बात बताई। पति ने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत में पति ने बताया कि सोमवार देर रात को उसकी पत्नी की तबीयत खराब होने पर वह उसे चित्रकूट स्थित शैल्बी अस्पताल लेकर पहुँचा, जहाँ पर चिकित्सकों ने पत्नी की स्थिति गम्भीर देखते हुए शाम 8 बजे आईसीयू में भर्ती कर लिया। जहॉं उसका ऑपरेशन किया गया। चूंकि आईसीयू में मरीज के साथ कोई रुक नहीं सकता इसलिए ऑपरेशन के बाद वह घर चला गया। सुबह अस्पताल आया तो देखा पत्नी रोते हुए कुछ बताना चाह रही है लेकिन मुँह पर मास्क के कारण वह बोल नहीं पा रही थी। इस पर पति ने उसे कागज और पेन दिया। तब महिला ने लिखकर बताया कि रात के समय मेल वॉर्ड बॉय उसके पास आया और बेहोशी में जानकर उसके शरीर के साथ छेड़छाड़ करने लगा। उसके प्राइवेट पार्ट्स भी छुए।

मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज देखकर आरोपी की पहचान की और दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया।

Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *