राजस्थान में बेटियों का स्कूल जाना भी दुश्वार, पॉक्सो एक्ट में इरफान गिरफ्तार
बेटियों का स्कूल जाना भी दुश्वार, छेड़छाड़ का आरोपी इरफान खान गिरफ्तार
राजस्थान में बेटियों का स्कूल जाना भी दुश्वार है। कोई दिन ऐसा नहीं जाता जब उनके साथ छेड़छाड़ या रेप का मामला सामने न आता हो और सरकार ने भी भले ही बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान चला रखा हो लेकिन धरातल पर इसकी धज्जियां ही उड़ती नजर आती हैं। बेटियां स्कूल के लिए निकलती हैं, लेकिन मनचले उनके पीछे पड़ जाते हैं। अनावश्यक रूप से परेशान करते हैं। ऐसा ही एक मामला बारां जिले के अंता थाने में दर्ज हुआ है।
भाया की बाड़ी निवासी इरफान खान (19) अंता थाना क्षेत्र में रहने वाली एक 15 वर्षीय किशोरी के पीछे पड़ा था। वह उसे अश्लील मैसेज भेजता था, अनावश्यक कॉल कर परेशान करता था, स्कूल जाते समय रास्ते में पीछा कर छेड़छाड़ करता था। इससे परेशान बच्ची के पिता ने 6 दिसम्बर को थाने में इरफान खान के विरुद्ध मामला दर्ज कराया। गुरुवार रात कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
डीएसपी तरुण कांत सोमानी ने बताया कि यह गिरफ्तारी पॉक्सो एक्ट के अंतर्गत की गई है।