राज्यपाल की प्रदेशवासियों से अपील
सभी धर्मोें के लोगों को एकजुटता दिखानी है।
पांच अप्रैल की रात नौ बजे नौ मिनट तक मोमबत्ती, दीपक या मोबाइल की टार्च अवश्य जलायें।
सामाजिक दूरी बनाये रखें।
जयपुर, 04 अप्रैल। राज्यपाल श्री कलराज मिश्र ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि पांच अप्रैल की रात 9 बजे 9 मिनट तक मोमबत्ती, दीपक, मोबाइल की लाइट या टार्च जरूर जलायें। इस दौरान अपने घरों की सभी लाइटें बंद रखें तथा ऐसा करते समय अपने घर की बालकनी या दरवाजे पर ही आयें। घर के बाहर सड़क पर नहीं आना है। भीड़ एकत्र नहीं करनी है। श्री मिश्र ने लोगों से सामाजिक दूरी बनाये रखने का भी अनुरोध किया।
उन्होंने कहा कि सामूहिक रोशनी करने से सामूहिक शक्ति का संचार होगा जो कोविड जैसी वैश्विक महामारी को मात देने में कारगर कदम साबित होगी। यह देश हित का कार्य है। इस कार्य में सभी धर्मों और जातियों के लोगों को आगे आना होगा। राज्यपाल ने कहा कि प्रदेशवासियों ने इस संकट की घड़ी में धीरज का परिचय दिया है, जिसके लिए राज्य के प्रथम नागरिक होने के नाते वे सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हैं।