रानी लक्ष्मीबाई बलिदान दिवस : अ.भा. पूर्व सैनिक परिषद ने दी श्रद्धांजलि
रानी लक्ष्मीबाई बलिदान दिवस : अ.भा. पूर्व सैनिक परिषद ने दी श्रद्धांजलि
अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद राजस्थान द्वारा वैशाली नगर स्थित प्रदेश कार्यालय में 1857 की क्रांति की नायिका झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई के बलिदान दिवस पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मातृशक्ति की संरक्षक उषा शेखावत द्वारा रानी लक्ष्मीबाई के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर की गई। तत्पश्चात् उपस्थित अतिथियों ने पुष्पांजलि अर्पित की।
कमांडर बनवारीलाल ने अपने उद्बोधन में झाँसी की रानी के जीवन व कार्यों पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर उषा शेखावत द्वारा लिखित पुस्तक ‘नारी मन की परतें’ का विमोचन हुआ व उपस्थित सैन्य मातृशक्ति को प्रतीक चिन्ह देकर तथा परिषद के फ़ाउंडर सदस्य व टोंक ज़िलाध्यक्ष मोहनसिंह राजावत को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए साफ़ा पहनाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में कमांडर हरदत शर्मा, कैप्टन नरेंद्र सिंह, फ़्ला. लेफ़्टिनेंट रामसिंह, फ़्लाइंग ऑफ़िसर सुरेंद्र पारीक, कैप्टन गोपालसिंह, जू. वारंट ऑफ़िसर डालसिंह शेखावत समेत अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।